Uttar Pradesh Foundation Day 2024 Messages: हैप्पी यूपी दिवस! इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई

जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली, तब एक बार फिर से राम नाईक ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का प्रस्ताव उनके पास भेजा, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद साल 2018 से उत्तर प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जाने लगा. आज उत्तर प्रदेश दिवस पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमए को भेजकर अपनों से हैप्पी यूपी दिवस कह सकते हैं.

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Uttar Pradesh Foundation Day 2024 Messages in Hindi: आज (24 जनवरी 2024) उत्तर प्रदेश अपना स्थापना दिवस (Uttar Pradesh Foundation Day) मना रहा है. दरअसल, मई 2017 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार ने 24 जनवरी को हर साल उत्तर प्रदेश दिवस (Uttar Prdesh Diwas) यानी यूपी दिवस (UP Diwas) मनाए जाने का ऐलान किया था, जिसके बाद साल 2018 से इस दिवस को मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने रखा था. साल 2018 से पहले तक उत्तर प्रदेश में इस दिवस का आयोजन किया जाता था, जबकि इस दिवस को महाराष्ट्र में मनाया जाता था. यूपी से जुड़े लोगों ने महाराष्ट्र में 24 जनवरी 1989 से उत्तर प्रदेश मनाने की शुरुआत की, फिर जब राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बने, तब इन लोगों ने उन्हें यूपी दिवस के आयोजन का प्रस्ताव दिया. राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को अखिलेश यादव सरकार के पास भेजा, लेकिन मंजूरी नहीं मिली.

जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली, तब एक बार फिर से राम नाईक ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का प्रस्ताव उनके पास भेजा, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद साल 2018 से उत्तर प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जाने लगा. उत्तर प्रदेश दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमए को भेजकर अपनों से हैप्पी यूपी दिवस कह सकते हैं.

1- सभी उत्तर प्रदेश वासियों को राज्य के

स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- उत्तर प्रदेश भारत की प्रकृति,

संस्कृति और संस्कारों

का प्रतिनिधित्व करता है.

यूपी दिवस की शुभकामनाएं

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- भारत की गौरवमयी विरासत,

इतिहास और अनूठी संस्कृतियों के

संगम की भूमि उत्तर प्रदेश के

स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई.

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर,  

सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- संस्कृतिशौर्यत्याग,

कला व प्रतिभा के विहंगम संगम,

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर,

सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं.

यूपी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, इतिहास के पन्नों को खंगालने पर पता चलता है कि 24 जनवरी 1950 को भारत के गवर्नर जनरल ने यूनाइटेड प्रोविंस आदेश 1950 (नाम परिवर्तन) पारित किया था, जिसके अनुसार यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया. अभिलेखों के मुताबिक, राज्य 1834 तक बंगाल सूबे के अधीन था, उस तमय तीन सूबे बंगाल,  बंबई और मद्रास थे. ऐसे में चौथे सूबे के गठन की जरूरत महसूस हुई, फिर आगरा सूबे का गठन किया गया.

जनवरी 1858 में लार्ड कैनिंग इलाहाबाद (प्रयागराज) आ बसे और उत्तरी पश्चिमी सूबे का गठन किया. इसी के साथ शासन शक्ति आगरा से इलाहाबाद स्थानांतरित हो गई. इसी क्रम में साल 1868 में उच्च न्यायालय भी आगरा से इलाहाबाद स्थानांतरित हो गया. बाद में जनपदों का उत्तरी पश्चिमी सूबे में विलय प्रारंभ हुआ और 1877 में उत्तरी पश्चिमी सूबा तथा अवध के नाम से जाना गया, फिर 1902 में पूरे सूबे को यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध का नाम दिया गया. इसके बाद साल 1937 में इसका नाम यूनाइटेड प्रोविंस रखा गया और फिर 24 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के अधीन इसका नाम उत्तर प्रदेश कर दिया गया.

Share Now

\