Uttar Pradesh Foundation Day 2021 Wishes: प्रियजनों को यूपी दिवस की दें बधाई, भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images और वॉलपेपर्स
साल 2018 से उत्तर प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, कृषि, पारंपरिक पर्व, पर्यटन स्थलों, लोक संगीत-नृत्य इत्यादि से लोगों को रूबरू कराने का प्रयास किया जाता है. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए यूपी दिवस की बधाई दे सकते हैं.
Uttar Pradesh Foundation Day 2021 Wishes in Hindi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को आजादी से पहले यूनाइटेड प्रोविंस (United Province) के नाम से जाना जाता था, लेकिन आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश (यूपी) रखा गया, इसलिए यह दिन उत्तर प्रदेश वासियों के लिए खास महत्व रखता है. दरअसल, 24 जनवरी 1950 को ही उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिवस को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (Uttar Pradesh Foundation Day) या यूपी दिवस (UP Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश दिवस को पहली बार 24 जनवरी 1989 को महाराष्ट्र में मनाया गया था, लेकिन साल 2018 में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन यूपी में भी शुरू करने का फैसला किया.
साल 2018 से उत्तर प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, कृषि, पारंपरिक पर्व, पर्यटन स्थलों, लोक संगीत-नृत्य इत्यादि से लोगों को रूबरू कराने का प्रयास किया जाता है. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए यूपी दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2021
2- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2021
3- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2021
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Foundation Day 2021: उत्तर प्रदेश दिवस कब और कैसे मनाया जाएगा? जानें यूपी का इतिहास और महत्व
4- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2021
5- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2021
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का इतिहास करीब 4 हजार साल पुराना है. प्राचीन समय में यह आर्यावर्त का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम का जन्म यूपी के अयोध्या में हुआ था, जबकि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने भी इसी प्रदेश के मथुरा में जन्म लिया था. विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक काशी भी इसी प्रदेश का हिस्सा है. वाराणसी स्थित सारनाथ भी भगवान बुद्ध के वचनों की याद दिलाता है और सैकड़ों सालों से प्रयागराज में आस्था के महापर्व कुंभ मेला का आयोजन भी किया जा रहा है.