Tulsidas Jayanti 2024 Messages: तुलसीदास जयंती की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने जीवनकाल में अनेकों ग्रंथों और पुस्तकों की रचना की थी, लेकिन उन्होंने भगवान राम के जन्म से राज्याभिषेक तक की घटनाओं को दोहा, चौपाई और छंद के जरिए रामचरित मानस जैसे महाकाव्य के रूप में लोगों तक पहुंचाया. गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Tulsidas Jayanti 2024 Messages in Hindi: ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से आज यानी 11 अगस्त 2024 को महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जा रही है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) की रचना करने वाले महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी (Mahakavi Goswami Tulsidas) का जन्म सावन मास (Sawan Maas) के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. ऐसी मान्यता है कि महाकवि तुलसीदास जी को भगवान श्रीराम (Shree Ram) और उनके परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) ने दर्शन दिए थे. कहा जाता है कि तुलसीदास तीर्थ यात्रा के लिए काशी गए थे, उस दौरान निरंतर वे राम नाम का जप करते रहे. इसके बाद उन्हें रामभक्त हनुमान जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तब उन्होंने हनुमान जी से भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की प्रार्थना की, जिसके बाद बजरंगबली ने बताया कि चित्रकूट में उन्हें श्रीराम मिलेंगे. ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन चित्रकूट में तुलसीदास को भगवान श्रीराम के दर्शन प्राप्त हुए थे.
गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने जीवनकाल में अनेकों ग्रंथों और पुस्तकों की रचना की थी, लेकिन उन्होंने भगवान राम के जन्म से राज्याभिषेक तक की घटनाओं को दोहा, चौपाई और छंद के जरिए रामचरित मानस जैसे महाकाव्य के रूप में लोगों तक पहुंचाया. गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस की रचना के बाद विनय पत्रिका नामक एक महत्वपूर्ण काव्य की रचना की थी. इसके अलावा उन्होंने हनुमान चालीसा और अन्य काव्यों की भी रचना की थी. कहा जाता है कि जन्म के दौरान उनके मुख से रोने की आवाज के बदले राम नाम का शब्द निकला था. इतना ही नहीं जन्म से ही उनके 32 दांत थे और उन्हें बचपन में रामबोला कहकर पुकारा जाता था. गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म के कुछ दिन बाद उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद तुलसीदास को अमंगल मानकर उनके पिता ने उनका त्याग कर दिया था.