Subho Maha Navami 2021 Maa Durga Images: सुभो महा नवमी! अपनों संग शेयर करें मां दुर्गा के WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos और वॉलपेपर्स
मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना करने से भक्तों को धन, ऐश्वर्य, पुत्र, पौत्र और उत्तम आरोग्य का वरदान मिलता है. इसके साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महा नवमी पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी फोटोज और वॉलपेपर्स को अपनों संग शेयर कर उन्हें सुभो महा नवमी कह सकते हैं.
Subho Maha Navami 2021 Maa Durga Images: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व नवरात्रि में महा अष्टमी (Maha Ashtami) और महा नवमी (Maha Navami) तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है अष्टमी और नवमी को पूरे भक्ति भाव के साथ मां आदिशक्ति की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. जो लोग नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों तक व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करते हैं वो महा नवमी तिथि पर हवन और कन्या पूजन करते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) का त्योहार 7 अक्टूबर से शुरु हुआ है और समापन 15 अक्टूबर को विजया दशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) के साथ होगा. एक तरफ जहां शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है तो वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना करने से भक्तों को धन, ऐश्वर्य, पुत्र, पौत्र और उत्तम आरोग्य का वरदान मिलता है. इसके साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महा नवमी पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी फोटोज और वॉलपेपर्स को अपनों संग शेयर कर उन्हें सुभो महा नवमी कह सकते हैं.
1- सुभो महा नवमी
2- हैप्पी दुर्गा नवमी 2021
3- हैप्पी महा नवमी
4- महा नवमी की हार्दिक बधाई
5- शुभ महा नवमी
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि का आखिरी यानी नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. इससे जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, लंकापति रावण से युद्ध करने से पहले श्रीराम ने नौ दिनों तक व्रत करके देवी दुर्गा के शक्ति स्वरूप की उपासना की थी, जिसके फलस्वरुप युद्ध में विजया दशमी यानी दशहरे के दिन श्रीराम को रावण पर विजय प्राप्त हुई थी. इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार, नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर का संहार किया था, इसलिए महा नवमी के बाद विजया दशमी यानी दशहरे का पर्व मनाया जाता है.