Subhas Chandra Bose Punyatithi 2021 Quotes: सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि आज, अपनों संग शेयर करें देशभक्ति के जज्बे से भरपूर नेताजी के ये महान विचार

'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा' का नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जितने महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनके विचार भी उतने ही क्रांतिकारी थे. यही वजह है कि आज भी उनके क्रांतिकारी विचार युवाओं के दिलों में देशभक्ति का अलख जगाते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर आप भी उनके देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इन महान विचारों को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

Subhas Chandra Bose Punyatithi 2021 Quotes: आज यानी 18 अगस्त को देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि (Subhas Chandra Bose Punyatithi) मनाई जा रही है. 18 अगस्त 1945 के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) के विमान हादसे में मारे जाने की खबर को सुनकर हर हिंदुस्तानी को जबरदस्त झटका लगा था. हालांकि इस हादसे की खबर जापान ने 5 दिन बाद सार्वजनिक की थी, लेकिन अभी तक नेताजी के विमान हादसे में मारे जाने पर रहस्य बरकरार है. भारत में नेताजी (Netaji) के निधन के रहस्य को जानने के लिए 3 जांच आयोग बने, जिनमें से दो जांच आयोग का कहना है कि उनका निधन विमान हादसे में हुआ, जबकि तीसरे जांच आयोग का कहना है कि उनका निधन विमान हादसे में नहीं हुआ था.

'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा' का नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जितने महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनके विचार भी उतने ही क्रांतिकारी थे. यही वजह है कि आज भी उनके क्रांतिकारी विचार युवाओं के दिलों में देशभक्ति का अलख जगाते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर आप भी उनके देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इन महान विचारों को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

1- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया,  इसी से मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

2- अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

3- अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Subhas Chandra Bose Punyatithi 2021 Images: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wallpapers के जरिए करें उन्हें याद

4- हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

5- यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

6- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

7- आज हमारे भीतर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

8- मुझे यह नहीं मालूम कि आजादी की लड़ाई में हममें से कौन जीवित बचेगा, लेकिन मैं यह जानता हूं कि अंत में जीत हमारी ही होगी.

सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि 2021 (Photo Credits: File Image)

भारत मां के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की मदद से आजाद-हिंद फौज का गठन करते हुए अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. नेताजी के साथ-साथ उनकी आजाद हिंद फौज ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 'जय हिंद जय भारत' का नारा दिया था जो आगे चलकर देश का राष्ट्रीय नारा बन गया.

Share Now

\