Siblings Day 2023 Messages: सिबलिंड डे पर इन हिंदी Quotes, SMS, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
दुनिया भर में भाई-बहन के रिश्ते और उनके बीच प्यार को सम्मान देने के लिए सिबलिंग डे मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, एसएमएस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने भाई या बहन को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Siblings Day 2023 Messages in Hindi: सिबलिंग्स (Siblings) यानी भाई-बहन (Brother-Sister) का रिश्ता सबसे प्यारा होता है, क्योंकि दोनों आपस में अगर लड़ते-झगड़ते हैं तो वो एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं. जब भी घर में कोई नई चीज आती है तो उस चीज को लेकर भाई-बहन में अक्सर लड़ाई होने लगती है, लेकिन जब बात केयर करने की आती है तो दोनों एक-दूसरे का दिल से ख्याल भी रखते हैं. भाई या बहन भले ही एक-दूसरे को गुस्से में आकर कुछ भी कह दें, लेकिन अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने कुछ कह दिया तो फिर समझ लीजिए उसकी खैर नहीं है. बेशक भाई या बहन के बिना जीवन काफी अधूरा होता है, इसलिए इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए ही हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे (Siblings Day) मनाया जाता है.
दुनिया भर में भाई-बहन के रिश्ते और उनके बीच प्यार को सम्मान देने के लिए सिबलिंग डे मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, एसएमएस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने भाई या बहन को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जब भी मुसीबत का साया मेरे ऊपर मंडराता है,
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
2- प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
3- मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
4- मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
5- मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि अमेरिका में इस दिवस को मनाने की शुरुआत 10 अप्रैल 1997 से हुई थी और इसका श्रेय क्लाउडिया एवर्ट को जाता है, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ सिबलिंग फाउंडेशन (Sibling Foundation) की स्थापना की थी, बल्कि अमेरिकी कांग्रेस से इस दिवस को मनाने की अपील भी की थी, जिसे स्वीकार करते हुए सिबलिंग डे मनाने का फैसला किया गया. एक तरफ जहां अमेरिका में हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यूरोप में हर साल 31 मई यह दिवस मनाया जाता है.