Shubh Vivah Muhurat 2020-21: देव उठनी एकादशी के बाद से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, देखें नवंबर से अगले साल अपैल तक विवाह की शुभ तिथियां

इस साल देवउठनी एकादशी 25 नवंबर को मनाई जाएगी. देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है और इस दिन तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से होती है. इसके साथ ही शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. ऐसे में नवंबर 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक पड़ने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

Shubh Vivah Muhurat 2020-21: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi), देवप्रबोधिनी एकादशी (Dev Prabodhini Ekadashi) और देवोत्थान एकादशी (Devotthan Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवशयनी एकादशी (Dev Shayani Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) क्षीरसागर में चार महीने की योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन वे योगनिद्रा से जागते हैं. माना जाता है कि भगवान श्रीहरि के जागने से सृष्टि में सकारात्मक शक्तियों का संचार होने लगता है और इसी दिन से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस साल देवउठनी एकादशी 25 नवंबर को मनाई जाएगी.

देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है और इस दिन तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से होता है. इसके साथ ही शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. चलिए जानते हैं नवंबर 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक के विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट… यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2020: कब है देवउठनी एकादशी? इस दिन से क्यों शुरू हो जाते हैं विवाह और मांगलिक कार्य

देवउठनी एकादशी 2020 शुभ मुहूर्त

देवउठनी एकादशी- 25 नवंबर 2020 (बुधवार)

एकादशी तिथि प्रारंभ- 25 नवंबर 2020 को 02:44 AM से,

एकादशी तिथि समाप्त- 26 नवंबर 2020 की सुबह 05:12 AM तक.

2020-21 के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर-दिसंबर 2020 के लिए विवाह मुहूर्त

27 नवंबर 2020- कार्तिक शुक्ल द्वादशी, अश्विनी नक्षत्र

29 नवंबर 2020- कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी, रोहिणी नक्षत्र

30 नवंबर 2020- कार्तिक पूर्णिमा, रोहिणी नक्षत्र

01 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा, रोहिणी नक्षत्र

07 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी, मघा नक्षत्र

09 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी, हस्त नक्षत्र

10 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी, चित्रा नक्षत्र

11 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी, चित्रा नक्षत्र यह भी पढ़ें: Devuthani Ekadashi Messages 2020: देव उठनी एकादशी पर ये GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Wallpapers, Photos Messages भेजकर दें शुभकामनाएं

साल 2021 के लिए विवाह मुहूर्त 

इस साल 15 दिसंबर से खरमास शुरू होगा, जो अगले साल 14 जनवरी 2021 (मकर संक्रांति) तक चलेगा. खरमास में विवाह के लिए कोई उपयुक्त मुहूर्त नहीं है. इसके बाद 19 जनवरी को गुरु तारा की स्थापना हो जाएगी जो 16 फरवरी तक रहेगा. इस दौरान शादी के लिए मुहूर्त नहीं होगा, फिर 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक विवाह के लिए कोई भी उपयुक्त मुहूर्त नहीं रहेगा, जिसका अर्थ यह है कि 11 दिसंबर के बाद अगले 4 महीनों के लिए शादी का कोई शुभ समय नहीं होगा. 2021 में विवाह की पहली शुभ तिथि 22 अप्रैल को होगी.

Share Now

Tags

Dev Uthani Ekadashi dev uthani ekadashi 2020 date Devauthani Devotthan Devotthan Ekadashi Devotthan Ekadashi 2020 Shubh Muhurat Devuthani Ekadashi Marriage Dates 2020 festivals and events happy devekadashi wishes Marriage Dates In December 2020 Marriage Dates In November 2020 Prabodhini Ekadashi Prabodhini Ekadashi 2020 Prabodhini Ekadashi Date Prabodhini Ekadashi Puja Muhurat Puja vidhi Shaadi Muhurat Shaadi Muhurat in 2020 Shaadi Muhurat in 2021 Shaadi Muhurat in November 2020 shadi muhurat 2020 Shubh Vivah Muhurat In November And December 2020 Tulsi Vivah uthani gyaras vivah muhurat 2020 Vivah Muhurat 2021 Vivah Muhurat in 2021 Vivah Muhurat In December 2020 Vivah Muhurat In November 2020 vrat katha Wedding Dates In 2020-21 Wedding Dates In December 2020 Wedding Dates In November 2020 दिसंबर में विवाह मुहूर्त देव उठनी एकादशी देव उठनी एकादशी 2020 देव उठनी एकादशी विवाह तिथियां 2020 देव उठनी ग्यारस देव उठनी ग्यारस 2020 देवउठनी एकादशी देवउठनी एकादशी 2020 देवप्रबोधिनी एकादशी देवप्रबोधिनी एकादशी 2020 देवोत्थान देवोत्थान एकादशी देवोत्थान एकादशी 2020 नवंबर में विवाह मुहूर्त नवंबर-दिसंबर विवाह मुहूर्त प्रबोधिनी एकादशी प्रबोधिनी एकादशी 2020 भगवान विष्णु मांगलिक कार्य विवाह मुहूर्त 2020 विवाह मुहूर्त 2020-21 विवाह मुहूर्त 2021 शादी मुहूर्त 2020 शादी मुहूर्त 2020-21 शादी मुहूर्त 2021

\