Sharad Purnima 2020 Wishes & Photos: शरद पूर्णिमा पर प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, HD Images, Facebook Messages, GIF Greetings, Wallpapers के जरिए दें बधाई
साल भर में आने वाली सभी पूर्णिमा तिथियों में शरद पूर्णिमा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस रात चंद्रमा सबसे सुंदर और आकर्षक नजर आता है. अब शरद पूर्णिमा यानी कोजगरी पूर्णिमा की आप दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं न दें ऐसे भला कैसे हो सकता है. आप इन शानदार विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sharad Purnima 2020 Wishes in Hindi: अधिक मास के बाद 30 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार) को शरद पूर्णमा (Sharad Purnima) का त्योहार मनाया जाएगा. आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पुर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima), कौमुदी पूर्णिमा (Kaumudi Purnima) और रास पूर्णिमा (Raas Purnima) जैसे नामों से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा (Moon) अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर धरती पर अमृत की वर्षा करते हैं. कहा जाता है कि इस रात चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने से अमृत की बूंदे उस पर भी पड़ती हैं, जिसे प्रसाद रूप में ग्रहण करना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन ही देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का प्राकट्य हुआ था और इस रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं, इसलिए इस शुभ तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता तो यह भी है कि शरद पूर्णिमा की रात राधा-कृष्ण महारास करते हैं.
साल भर में आने वाली सभी पूर्णिमा तिथियों में शरद पूर्णिमा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस रात चंद्रमा सबसे सुंदर और आकर्षक नजर आता है. अब शरद पूर्णिमा यानी कोजगरी पूर्णिमा की आप दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं न दें ऐसे भला कैसे हो सकता है. आप इन शानदार विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- शरद पूर्णिमा 2020
2- शरद पूर्णिमा 2020
3- शरद पूर्णिमा 2020
4- शरद पूर्णिमा 2020
यह भी पढ़ें: Kojagiri Purnima 2020: कब है कोजीगिरी पूर्णिमा? जानें व्रत,पूजा विधान, महत्व और पारंपरिक कथा
5- शरद पूर्णिमा 2020
गौरतलब है कि इस साल शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का उदय पांच शुभ योगों में होने वाला है, जिनके प्रभाव से अच्छी सेहत और धनलाभ की संभावनाए बन रही हैं. इस पूर्णिमा पर तिथि, वार और नक्षत्र से मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस योग में किए गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन लक्ष्मी, शंख, महाभाग्य और शश नाम के 4 राजयोग बन रहे हैं. इसके साथ ही बृहस्पति और शनि का अपनी-अपनी राशियों में होना भी शुभ संयोग माना जा रहा है.