Sharad Navratri 2023 Day 7: नवरात्रि का सातवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, दुर्गा सप्तमी पर माता के मंदिरों में हुई विशेष आरती (Watch Videos)
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देशभर के देवी मंदिरों में मातारानी की दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. नवरात्रि के नौ दिनों तक हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है.
Sharad Navratri 2023 Day 7: देशभर में इन दिनों शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) धूम मची हुई है और आज नवरात्रि (Navratri) का सातवां दिन है, जो मां दुर्गा (Maa Durga) के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि (Maa Kaalratri) को समर्पित है. इस दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही यह दुर्गा पूजा का दूसरा दिन भी है, इसलिए इसका और भी ज्यादा महत्व बढ़ गया है. वैसे नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देशभर के देवी मंदिरों में मातारानी की दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. नवरात्रि के नौ दिनों तक हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है. ऐसे में नवरात्रि के सातवें दिन तमाम मंदिरों में मातारानी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. देशभर के मंदिरों से अद्भुत झलकियां सामने आ रही हैं.
छतरपुर मंदिर में विशेष आरती
मुंबा देवी मंदिर में खास पूजा
झंडेवालान मंदिर में विशेष आरती
गौरतलब है कि इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हुई है, जिसका समापन 23 अक्टूबर 2023 को महा नवमी के साथ होगा. उसके अगले दिन यानी 24 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस नौ दिवसीय उत्सव को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रीति-रिवाजों के हिसाब से मनाया जा रहा है.