Shaheed Diwas Messages 2022: शहीद दिवस पर ये मैसेजेस WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को करें नमन

23 मार्च को तीन वीर भारतीय स्वतंत्रता योद्धाओं के बलिदान को मनाने के लिए शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है. अंग्रेजों ने हमारे देश के तीन वीरों भगत सिंह (Bhagat Singh) शिवराम राजगुरु (Shivram Rajguru) और सुखदेव थापर (Sukhdev Thaper) को 23 मार्च को फांसी पर लटका दिया था....

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

Shaheed Diwas Messages 2022: 23 मार्च को तीन वीर भारतीय स्वतंत्रता योद्धाओं के बलिदान को मनाने के लिए शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है. अंग्रेजों ने हमारे देश के तीन वीरों भगत सिंह (Bhagat Singh), शिवराम राजगुरु (Shivram Rajguru) और सुखदेव थापर (Sukhdev Thaper) को 23 मार्च को फांसी पर लटका दिया था. 8 अप्रैल, 1929 को भगत सिंह और उनके साथियों ने "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए केंद्रीय विधान सभा पर विस्फोटक फेंका और इसके लिए उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में मार दिया गया था. उनकी राख सतलुज नदी में बहा दी गई थी. यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2021 Messages & HD Images: शहीद दिवस पर इन WhatsApp Stickers, Quotes, Facebook Greetings के जरिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दें श्रद्धांजलि

उन्होंने हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, हालांकि उन्होंने महात्मा गांधी से एक अलग रास्ता चुना. वे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. वे इतनी कम उम्र में आगे आए और आजादी के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी. नतीजतन, इन तीन क्रांतिकारियों को सम्मानित करने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. हर साल शहीद दिवस पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनके लिए अपना सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. शहीद दिवस पर  Quotes, WhatsApp, Facebook Stickers के जरिए भेजकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

1. आज तिरंगा फहराता है, अपनी पूरी शान से

हमें मिली आजादी, वीर शहीदों के बलिदान से

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

2. अमर शहीद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव

के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

3. शहीदों को याद करने का आया दिन

भर लेते है उनकी यादों से अपना मन

देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए

तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

4. आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है

खुसनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है

जय हिन्द जय शहीद

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

5. हिमालय से ऊंचा साहस उनका,

सर जो किसी के आगे ना झुका,

मातृभूमि की खातिर किया सब अर्पण,

ऐसे वीरो को मेरा नमन

Shaheed Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

शहीद दिवस उन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. साल भर में सात अलग-अलग दिनों में, शहीद दिवस मनाया जाता है, यानी 30 जनवरी, 23 मार्च, 19 मई, 21 अक्टूबर, 17 नवंबर, 19 नवंबर और 24 नवंबर 30 जनवरी को शहीद दिवस महात्मा गांधी को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है.

Share Now

\