Sawan Shivratri 2019 Wishes And Messages: सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भेजें ये भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, HD Wallpapers और दें अपने प्रियजनों को बधाई

सावन शिवरात्रि के दिन भक्तों पर भगवान शिव की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है. ऐसे में भला भक्त एक-दूसरे को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं देने में कैसे पीछे रह सकते हैं. आप भी इन भक्तिमय मैसेजेस के जरिए अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं.

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Sawan Shivratri 2019 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 12 शिवरात्रि (Shivratri) पड़ती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहते हैं. इन शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) और सावन महीने (Shravan Month)में पड़ने वाली श्रावणी शिवरात्रि (Shravani Shivratri) का विशेष महत्व बताया जाता है. सावन का पवित्र महीना (Sawan Maas) भगवान शिव  (Lord Shiva) को समर्पित होता है और इस महीने पड़नेवाली श्रावणी शिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है. सावन शिवरात्रि का यह पावन पर्व 30 जुलाई 2019, मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस दिन तमाम शिवभक्त बम भोले-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे से भगवान शिव को नमन करते हैं. हर कोई शिवलिंग का जलाभिषेक कर महादेव की कृपा प्राप्त करने की कोशिश करता है.

सावन शिवरात्रि के दिन भक्तों पर भगवान शिव की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है. ऐसे में भला भक्त एक-दूसरे को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं देने में कैसे पीछे रह सकते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को सावन शिवरात्रि की बधाई दे सकें इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, HD Wallpapers, जिन्हें आप भेज सकते हैं.

1- महादेव की जटाओं से निकली है गंगा की धार,

शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,

भोलेनाथ के कमंडल में जीवन अमृत की धार,

बाबा ने किया तांडव तो कहलाए नटराज,

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shravan 2019: सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आजमाएं ये दमदार उपाय, जीवन की सभी परेशानियां होंगी दूर

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

2- पीकर भांग जमा लो रंग,

जिंदगी बीते खुशियों के संग,

लेकर नाम शिव-भोले का,

दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

3- शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव को करें नमन.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

4- भक्ति में शक्ति है बंधु,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,

उन शिव जी का आज त्योहार है.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

5- भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,

उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,

आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,

और हर किसी का प्यार मिले आपको.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shravan 2019: नंदी बैल कैसे बनें भगवान शिव की सवारी, जानिए इससे जुड़ी यह अनोखी पौराणिक गाथा

सावन शिवरात्रि 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि सावन के महीने में बहुत से शिवभक्त पूरे महीने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं, जबकि अधिकांश लोग सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं. इसी महीने कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है और श्रावणी शिवरात्रि के दिन कांवड़िए गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि इस महीने थोड़ी सी भक्ति से ही भगवान शिव अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं.

Share Now

\