Republic Day Wishes 2022: 73वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Republic Day Wishes in Hindi 2022: इस साल यानी 2022 में भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है. हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है, जिसे देश का हर नागरिक पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता है. इस दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान (Constitution) लागू हुआ था. इस दिन पूरे देश में खासकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. दरअसल, स्वतंत्रता के बाद मसौदा समिति को 28 अगस्त 1947 में एक बैठक के बाद भारत के स्थायी संविधान का एक प्रारूप तैयार करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद 4 नवंबर 1947 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) की अध्यक्षता में भारत के संविधान के प्रारूप को सदन में पेश किया गया था.

डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों में भारत के संविधान को तैयार किया था, जिसे 26 जनवरी 1950 लागू किया गया था. 73वें गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- सीमा पर जो लोग मरते हैं,

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,

हमारी बदकिस्मती है ये,

जो आम जिंदगी जिए चले जाते हैं...

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Speech on Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर स्कूल प्रांगण में ‘आज के परिवेश में गणतंत्र दिवस की उपयोगिता’ पर भाषण!

4- ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक और एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा और हम हैं इसकी शान.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में भव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. राजपथ पर तीनों सेनाओं की भव्य परेड होती है. इस दौरान सेना के बैंड, एनसीसी कैडेट और पुलिस बल भी विभिन्न धुनों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हैं.