Republic Day 2021 Flag Hoisting Rules: भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार जानें क्या है गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के नियम?

फ्लैग कोड ऑफ इंडिया यानी भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, किसी भी हाल में तिरंगे का अपमान या दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हमारा तिरंगा हमारे गौरव का प्रतीक है, इसलिए इसका सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कर रहे हैं तो आपको भारतीय ध्वज संहिता के इन नियमों का पालन करना आवश्यक है.

राष्ट्रिय ध्वज (Photo Credits: Facebook)

Republic Day 2021 Flag Hoisting Rules: आज (26 जनवरी 2021) देश में 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मनाया जा रहा है. इस दिन हर हिंदुस्तानी तिरंगे (Tricolour) के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. इस खास अवसर पर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों सहित कई संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) का आयोजन किया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराया जाता है और हर कोई तिरंगे को सलाम करता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की बधाई देते हैं और शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए भेजे जाते हैं. कई स्थानों पर सांस्कृतिकि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि इस दिन तिरंगा फहराना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इससे जुड़े नियमों का पालन करना आवश्यक है. केवल ध्वजारोहण ही नहीं, बल्कि सूर्यास्त के बाद इसे उतारने के साथ ही इस गरिमा को बरकरार रखने से जुड़े कई नियमों का उल्लेख भारतीय ध्वज संहिता (Flag Code of India) में किया गया है, जिसका पालन हर किसी को करना चाहिए.

फ्लैग कोड ऑफ इंडिया यानी भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, किसी भी हाल में तिरंगे का अपमान या दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हमारा तिरंगा हमारे गौरव का प्रतीक है, इसलिए इसका सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है. दरअसल, प्लास्टिक और कागज से बने तिरंगे को उत्सव के अगले दिन सड़कों पर पड़ा देखा जाता है, जो कि तिरंगे का अपमान है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कर रहे हैं तो आपको भारतीय ध्वज संहिता के इन नियमों का पालन करना आवश्यक है. यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: देश मना रहा है 72वां गणतंत्र दिवस, ITBP के जवानों ने लद्दाख में तिरंगा फहराकर ऐसे दी सलामी (Watch Video & Photos)

भारत के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियम

तिरंगे का आकार और मटेरियल

भारतीय तिरंगा तीन समान आयताकार रंगों से बना है. तिरंगे में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग है, जबकि बीच में अशोक चक्र को स्थान दिया गया है. ध्वज की ऊंचाई का अनुपात 3:2 है. भारतीय ध्वज संहिता में राष्ट्रीय ध्वज के मानक आकारों की सूचि दी गई है.

तिरंगे का आकार mm में-

1- 6300 x 4200

2- 3600 x 2400

3- 2700 x 1800

4-1800 x 1200

5- 1350 x 900

6- 900 x 600

7- 450 x 300

8- 225 x 150

9-150 x 100

राष्ट्रीय ध्वज को कैसे उतारे?

राष्ट्रीय ध्वज को कैसे करें डिस्पोज?

बहरहाल, ये कुछ नियम हैं जिनका पालन राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय करना आवश्यक है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि उत्सव के दौरान किसी भी प्लास्टिक के झंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. लोगों को केवल कागज से बने झंडे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दौरान तिरंगा फहराते समय इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.

Share Now

\