Ramzan 2019 Time Table PDF Download: यहां डाउनलोड करें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ समेत भारत के बड़े शहरों का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल

सबसे अहम बात यह है कि रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर रोज कुछ मिनट आगे पीछे होता.इसी कड़ी में आप जानिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ समेत भारत के बड़े शहरों का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

रमजान (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. इस्लाम के पवित्र माह रमजान (Ramadan) उल मुबारक 2019 की शुरूवात आज शाम से हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ सऊदी अरब यूएई में रमजान (Ramadan 2019) का मुबारक चांद नजर आ गया है और सोमवार को पहली सेहरी और इफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इस्लाम का नौंवा महीना रमजान बरकत और मगफिरत का महीना है. रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के पूरा होने पर ईद 2019 का त्योहार मनाया जाएगा. जैसा की आप जानते है कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा करते हैं और भूखे-प्यासे खुदा की इबादत करते हैं.

सबसे अहम बात यह है कि रमजान (Ramzan 2019) के महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर रोज कुछ मिनट आगे पीछे होता.इसी कड़ी में आप जानिए दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और लखनऊ (Lucknow) समेत भारत के बड़े शहरों का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

ज्ञात हो कि रोजा रखने की शुरुआत सुबह सेहरी (Sehri) से की जाती है. सेहरी यानी दिन निकलने से पहले रोजे रखने वाला व्यक्ति अपने इच्छा के अनुसार कुछ खा पीकर दुआ पढ़ता है और उसका रोजा शुरु हो जाता है. वहीं इफ्तार शाम के समय की जाती है जिसका अर्थ है व्रत खोलना. यह भी पढ़े-Ramzan Chand 2019: दक्षिण के राज्य केरल में हुआ चांद का दीदार, सोमवार को होगा पहला रोजा

शाम के समय मुस्लिम रोजेदार लोग एक साथ बैठकर आमतौर पर खजूर और पानी से अपना रोजा खोलते हैं. यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें मुंबई का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

बताना चाहते है कि इस्लाम धर्म में बताए गए नियमों के अनुसार पांच बातें करने पर रोजा टूट जाता है. जो इस प्रकार हैं. पहला-झूठ बोलना, दूसरा-बदनामी करना, तीसरा-पीठ पीछे किसी की बुराई करना, चौथा-झूठी कसम खाना, पांचवा-लालच करना. यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें दिल्ली का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

जानकारी के अनुसार रमजान के दौरान यौन गतिविधियों में शामिल होने से बचना चाहिए. हालांकि रोजे के घंटों के दौरान लागू होता है.रात के दौरान नहीं. यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें हैदराबाद का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सच्चे दिल से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. पांचों समय की नमाज अदा करते हैं.  यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें कोलकाता का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

वही रमजान के पवित्र महीने में कुरान शरीफ पढ़ने का काफी खास महत्व माना जाता है. इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान (Ramadan) माह में पाक किताब कुरान की तिलावत करते हैं.  यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें लखनऊ का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

पानी पीने से बचना चाहिए-

आपको बेशक यह यातना की तरह लग सकता है, खासकर गर्मी के महीने में 17 घंटे से अधिक समय तक भूखे प्यासे रहते हैं. हालांकि आप सहरी में और इफ्तार के बाद पानी पी सकते हैं. यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें बैंगलोर का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

बता दें कि भारत में सबसे पहले रमजान (Ramadan) का चांद केरल में दिखाई दिया. वहां आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा रखा हुआ है. यहां क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें श्रीनगर का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल-

Share Now

\