Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In UP: माहे रमजान का आज 9वां रोजा, लखनऊ, अलीगढ़ समेत जानें उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में इफ्तार और कल का सहरी का सही टाइम

माहे रमजान का पाक और मुबारक महीना चल रहा है. नौवां रोजा पूरा होते ही रमजान का पहला अशरा यानी रहमत का अशरा खत्म हो जाएगा और इसके बाद दूसरा अशरा शुरू हो जायेगा. जानते हैं कि रमजान के पाक महीने में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अलीगढ़, समेत अन्य शहरों में आज यानी सोमवार को कितने बजे इफ्तार और मंगलवार को कितने बजे सहरी की जाएगी.

(Photo Credits Twitter)

Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In UP:  माहे रमजान का पाक और मुबारक महीना चल रहा है. नौवां रोजा पूरा होते ही रमजान का पहला अशरा यानी रहमत का अशरा खत्म हो जाएगा और इसके बाद दूसरा अशरा शुरू हो जायेगा. जानते हैं कि रमजान के पाक महीने में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अलीगढ़, समेत अन्य शहरों में आज यानी सोमवार को कितने बजे इफ्तार और मंगलवार को कितने बजे सहरी की जाएगी.

हालांकि अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का अंतर होता है. ऐसे में इफ्तार और सहरी करने से पहले एक बार जरूर टाइम देख ले ताकि रोजेदार सही समय पर इफ्तार और सहरी कर सकें. यह भी पढ़े: Ramadan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान में मेंहदी से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, देखें खूबसूरत डिजाइन्स

सहरी-इफ्तार का समय

Share Now

\