Raksha Bandhan 2025 Greetings: शुभ रक्षा बंधन! इन मनमोहक WhatsApp Stickers, HD Images, GIF Wallpapers के जरिए दें बधाई

रक्षा बंधन का अर्थ है रक्षा का बंधन, जो भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है. यह पर्व स्नेह, सुरक्षा, कर्तव्य और विश्वास को दर्शाता है. यह पर्व सिर्फ खून के रिश्ते से बंधे भाई-बहनों तक ही सीमित नहीं है. भावनात्मक रुप से जुड़ी महिलाएं किसी को भी राखी बांध सकती हैं, जिन्हें वो भाई मानती हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ वॉलपेपर्स को भेजकर शुभ रक्षा बंधन कह सकते हैं.

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

Raksha Bandhan 2025 Greetings in Hindi: इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई-बहन के स्नेह के इस पर्व को सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima) तिथि को मनाया जाता है. यह एक ऐसा पर्व है, जिसे देशभर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन का सभी बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच प्यार और सुरक्षा का त्योहार है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो भद्रा के साये में राखी (Rakhi) नहीं बांधनी चाहिए और इस बार यानी 9 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है, क्योंकि इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं है. भद्रा 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो चुकी है और 9 अगस्त की सुबह से राखी बांधने के शुभ मुहूर्त शुरु हो चुका है.

रक्षा बंधन का अर्थ है रक्षा का बंधन, जो भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है. यह पर्व स्नेह, सुरक्षा, कर्तव्य और विश्वास को दर्शाता है. यह पर्व सिर्फ खून के रिश्ते से बंधे भाई-बहनों तक ही सीमित नहीं है. भावनात्मक रुप से जुड़ी महिलाएं किसी को भी राखी बांध सकती हैं, जिन्हें वो भाई मानती हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ वॉलपेपर्स को भेजकर शुभ रक्षा बंधन कह सकते हैं.

1- ‎रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

2- रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

3- शुभ रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

5- रक्षा बंधन 2025

रक्षा बंधन 2025 (Photo Credits: File Image)

रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई को अपने सामने बिठाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती है, भाई के माथे पर रोली से तिलक किया जाता है और उस पर अक्षत लगाया जाता है. इसके बाद भाई की आरती उतारी जाती है और मिठाई खिलाई जाती हैं. कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, अच्छी सेहत, खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. इस अवसर पर भाई भी अपनी बहन तो उपहार के साथ-साथ जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. यह एक ऐसा पर्व है, जिसे लेकर घर के सभी सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिलता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Raksha Bandhan Happy Raksha Bandhan 2025 Rakhi Rakhi 2025 Raksha Bandhan Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan GIFs Raksha Bandhan Greetings Raksha Bandhan HD Images Raksha Bandhan Hindi Messages Raksha Bandhan Hindi Wishes Raksha Bandhan Messages In Sanskrit Raksha Bandhan Photos raksha bandhan quotes Raksha Bandhan SMS Raksha Bandhan Wallpapers Raksha Bandhan Wishes in Sanskrit रक्षा बंधन रक्षा बंधन 2025 रक्षा बंधन एचडी इमेजेस रक्षा बंधन एसएमएस रक्षा बंधन की शुभकामनाएं रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई रक्षा बंधन कोट्स रक्षा बंधन ग्रीटिंग्स रक्षा बंधन जीआईएफ रक्षा बंधन फोटोज रक्षा बंधन वॉलपेपर्स रक्षा बंधन शुभकामना संदेश रक्षा बंधन संस्कृत मैसेजेस रक्षा बंधन संस्कृत विशेज रक्षा बंधन संस्कृत शुभकामनाएं रक्षा बंधन हिंदी मैसेजेस रक्षा बंधन हिंदी विशेज राखी राखी 2025 हैप्पी रक्षा बंधन हैप्पी रक्षा बंधन 2025

\