Rabi ul Awal 2024 Mubarak Wishes: रबी-उल-अव्वल की इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes को भेजकर दें मुबारकबाद
कहा जाता है कि पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने रहमत और शांति का पैगाम पहुंचाने के लिए धरती पर भेजा था. उन्हें अल्लाह ने ऐसे वक्त में धरती पर भेजा जब हर तरफ बुराई का बोलबाला था. उन्होंने न सिर्फ इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि दुनिया शांति और सद्भाव का पैगाम भी दिया. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर रबी उल अव्वल की मुबारकबाद दे सकते हैं.
Rabi ul Awal 2024 Mubarak Wishes in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर में रबी-उल-अव्वल या रबी-अल-अव्वल (Rabi ul Awal) के महीने को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के जन्म का महीना है, इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस पाक महीने की 12 तारीख को सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस्लाम धर्म के आखिरी संदेशवाहक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इस दिन ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) मनाया जाता है. यह इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना होता है, जिसकी शुरुआत इस साल 5 सितंबर से हो रही है, जबकि 10 सितंबर को ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाएगा. अरबी में रबी शब्द का मतलब वसंत है, जबकि अल अव्वल का मतलब है पहला, इसलिए रबी उल अव्वल का पूरा मतलब पहला वसंत है.
कहा जाता है कि पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने रहमत और शांति का पैगाम पहुंचाने के लिए धरती पर भेजा था. उन्हें अल्लाह ने ऐसे वक्त में धरती पर भेजा जब हर तरफ बुराई का बोलबाला था. उन्होंने न सिर्फ इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि दुनिया शांति और सद्भाव का पैगाम भी दिया. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर रबी उल अव्वल की मुबारकबाद दे सकते हैं.
रबी-उल-अव्वल लाया खुशियों की बहार।
रबी-उल-अव्वल के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं.
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रबी-उल-अव्वल के इस पाक महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रूबरू कराया जाता है. इस महीने अल्लाह की इबादत के साथ-साथ अच्छे और नेक काम किए जाते हैं. 12 रबी-उल-अव्वल के दिन ईद-ए-मिलाद उन नबी मनाया जाता है. इस दिन जुलुस निकाला जाता है और नमाज अदा की जाती है.