Rabi ul Awal 2024 Mubarak Messages: रबी-उल-अव्वल मुबारक! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes और Facebook Greetings
मोहम्मद पैगंबर साहब की सबसे महत्वपूर्ण खूबियों में से एक यह है कि वे सभी पैगंबरों में से आखिरी हैं और उनके बाद कोई पैगंबर नहीं आएगा. मोहम्मद अंत तक सभी इंसानों के लिए पैगंबर बने रहेंगे, जैसा कि अल्लाह ने कुरआन में कहा है. रबी-उल-अव्वल महीने की शुरुआत पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज और फेसबुक मैसेजेस को भेजकर प्रियजनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.
Rabi ul Awal 2024 Mubarak Messages in Hindi: इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण महीनों में शुमार रबी-उल-अव्वल (Rabi ul Awal) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस महत्वपूर्ण महीने की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से हो सकती है और 12वीं रबी-उल-अव्वल या ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) 16 सितंबर को मनाई जा सकती है. रबी-उल-अव्वल इस्लामिक कैलेंडर का तीसरा महीना है, जिसे हिजरी कैलेंडर के नाम से भी जाना जाता है. अरबी में रबी का शाब्दिक अर्थ वसंत है, जबकि अल अव्वल का अर्थ पहला है, इसलिए रबी-उल-अव्वल का पूरा अनुवाद पहला वसंत है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इसी महीने में पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था, इसलिए इस महीने को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म के महीने के रूप में जाना जाता है.
मोहम्मद पैगंबर साहब की सबसे महत्वपूर्ण खूबियों में से एक यह है कि वे सभी पैगंबरों में से आखिरी हैं और उनके बाद कोई पैगंबर नहीं आएगा. मोहम्मद अंत तक सभी इंसानों के लिए पैगंबर बने रहेंगे, जैसा कि अल्लाह ने कुरआन में कहा है. रबी-उल-अव्वल महीने की शुरुआत पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज और फेसबुक मैसेजेस को भेजकर प्रियजनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.
इस्लाम धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद के जन्म से पहले लोग अज्ञानता और अंधकार की स्थिति में जी रहे थे. वे अल्लाह के मार्ग से भटक रहे थे. इस महीने में जब पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ, तो वे अपने साथ सत्य का संदेश, अल्लाह का संदेश और एकता का संदेश लेकर आए, जिसने लोगों को ज्ञान के मार्ग की ओर अग्रसर किया. पैगंबर मोहम्मद साहब की वजह से लोगों को सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद मिली.