PM Modi Garba Song Video: नवरात्रि के मौके पर पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, युवा गायिका पूर्वा मंत्री ने अपनी मधुर आवाज में किया प्रस्तुत

नवरात्रि का शुभ समय चल रहा है और पूरा देश मां दुर्गा की आराधना और भक्ति में लीन है. इसी भक्तिमय माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरबा गीत ‘#AavatiKalay’ के जरिए मां दुर्गा को नमन किया है.

Photo- X/@narendramodi

PM Modi Garba Song Video:: नवरात्रि का शुभ समय चल रहा है और पूरा देश मां दुर्गा की आराधना और भक्ति में लीन है. इसी भक्तिमय माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरबा गीत ‘#AavatiKalay’ के जरिए मां दुर्गा को नमन किया है. इस गीत को पीएम मोदी ने खुद लिखा है और इसके जरिए उन्होंने देवी दुर्गा की शक्ति और कृपा का वर्णन किया है. इस खूबसूरत गरबा को युवा गायिका पूर्वा मंत्री ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है. इसके लिए पीएम मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी प्रतिभा को सराहा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे. मैं पूर्वा मंत्री को इस गरबा को गाने और इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद देता हूं."

नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया गरबा गीत #AavatiKalay मां दुर्गा की भक्ति में एक अनोखी पहल है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गरबा की चर्चा हो रही है और लोग इसे बड़े उत्साह से सुन और शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढें: Shardiya Navaratri 5th Day: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन अयोध्या के बड़ी देवकाली देवी मंदिर और देश के इन मंदिरों में हुई स्कंदमाता की पूजा, देखें वीडियो

नवरात्रि के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत

पूर्वा मंत्री ने अपनी मधुर आवाज में किया प्रस्तुत

कौन हैं युवा गायिका पूर्वा मंत्री?

पूर्वा मंत्री मुंबई में जन्मी एक उभरती हुई पार्श्व गायिका हैं. उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर PM मोदी द्वारा लिखा गरबा गीत गरबा गाकर सबका दिल जीत लिया. पूर्वा ने अपनी गायकी के साथ-साथ अपने अद्भुत मंचीय प्रदर्शन के लिए भी पहचान बनाई है. उन्होंने "काला शाह काला," "रांझण वे," "यारा वे," और "दिलरुबा" जैसे कई हिट गाने गाए हैं, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस साल, उन्होंने अपने खास अंदाज में गरबा गाया, जिसमें उन्होंने पुणेरी ढोल का इस्तेमाल किया. उनके इस प्रदर्शन को देखकर लोगों ने उन्हें "द शाहकाला गर्ल" का नाम दिया.

पूर्वा ने अपनी संगीत यात्रा में काफी सफलता पाई है और हाल ही में उन्हें WOW अवार्ड्स में "बेस्ट सिंगर और परफॉर्मर" का पुरस्कार मिला. पूर्वा की मेहनत और समर्पण ने उन्हें भारतीय संगीत उद्योग में एक खास पहचान दिलाई है.

Share Now

\