New Year 2020 Resolution: नए साल के वो रेजोल्यूशन जिन्हें चाहकर भी पूरा नहीं कर पाते हैं ज्यादातर लोग

हममें से अधिकांश लोग पिछले कई साल से नए साल को लेकर कई सारे संकल्प लेते जरूर हैं, लेकिन उन्हें पूरा करना भूल जाते हैं या फिर हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह से पूरा साल बीत जाता है और हमारे लिए हुए संकल्प अधूरे ही रह जाते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

New Year 2020 Resolution: नया साल 2020 (New Year 2020) चंद दिनों में दस्तक देने वाला है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आपने आने वाले साल में कुछ नया करने या कोई बुरी आदत (Bad Habit) छोड़ने का संकल्प ले ही लिया होगा. अगर अब तक आपने नए साल का रेजोल्यूशन (New Year 2020 Resolution) नहीं लिया है तो जरा ठहरिए और अपने दिमाग पर जोर देकर सोचिए कि क्या आपने पिछले साल जो संकल्प लिए थे वो पूरे हो गए हैं? जी हां, हममें से अधिकांश लोग पिछले कई साल से नए साल को लेकर कई सारे संकल्प लेते जरूर हैं, लेकिन उन्हें पूरा करना भूल जाते हैं या फिर हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह से पूरा साल बीत जाता है और हमारे लिए हुए संकल्प अधूरे ही रह जाते हैं.

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो कई सारे न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं तो एक बार उन रेजोल्यूशन पर नजर डालना भी जरूरी है. चलिए जानते हैं वो कौन से संकल्प हैं जिन्हें अधिकांश भारतीय ले तो लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में उन संकल्पों को तोड़ देते हैं.

1- शराब-सिगरेट से तौबा

आमतौर पर अधिकांश भारतीय हर साल शराब-सिगरेट से तौबा करने का संकल्प लेते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, हर चार में से तीन भारतीय यह संकल्प लेते हैं कि वो नए साल में शराब और सिगरेट पीने की लत को छोड़ देंगे, लेकिन यह संकल्प नया साल शुरू होते ही टूट जाता है. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल पर खुद से करें ये छोटे-छोटे वादे, ताकि खुशहाली और कामयाबी की राह हो जाए आसान

2- ज्यादा चाय पीने से परहेज

अधिकतर लोगों के सुबह की शुरुआत गरमा-गरम चाय से होती है. हालांकि अत्यधिक मात्रा में चाय पीने वाले कई लोग नए साल में अत्यधिक चाय पीने की लत को छोड़ने या चाय कम करने का न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. चाय छोड़ने की बात पर भले ही आप गंभीरता से सोचते हैं, लेकिन जब चाय की तलब लग जाती है तो हममें से अधिकांश लोग इस संकल्प को दरकिनार कर देते हैं.

3- कसरत करने का संकल्प

ऐसे कई लोग हैं जो यह संकल्प लेते हैं कि आने वाले नए साल में अपने शरीर को फिट रखने के लिए योग, एक्सरसाइज, साइकिलिंग, जिम जैसे एक्सरसाइज करेंगे. हालांकि इस संकल्प की राह में नए साल के पहले दिन से बाधा आने लगती है, क्योंकि 31 दिसंबर की रात की पार्टी का नशा सिर पर इतना हावी होता है कि नए साल की पहली सुबह देर से आंख खुलती है और कसरत करने का प्लान धरा का धरा रह जाता है.

4- नहीं करेंगे किसी की बुराई

हमारे आसपास ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपना ज्यादातर समय दूसरों की बुराई करने में गुजार देते हैं. माना जाता है कि 100 में से 80 लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की बुराई करने में व्यस्त रहते हैं. हालांकि ऐसे लोग यह संकल्प भी लेते हैं कि नए साल में वो किसी की बुराई नहीं करेंगे, लेकिन नए साल की शुरुआत होने के साथ ही उनका यह संकल्प भी टूट जाता है. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: अपनी सेहत से जताएं प्यार, खुद को फिट रखने के लिए लिए लें ये 5 न्यू ईयर रेजोल्यूशन

5- बुक पढ़ने की डालेंगे आदत

जीवन में सफलता पाने और एक अच्छा इंसान बनने के लिए हमारे पास ज्ञान होना बेहद जरूरी है. किताबें ज्ञान का भंडार है, इसलिए किताबों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. हालांकि कई लोग यह संकल्प जरूर लेते हैं कि वो नए साल में किताबे पढ़ने की आदत को अपने लाइफस्टाइल में शामिल करेंगे, लेकिन इस संकल्प को बहुत कम लोग ही पूरा कर पाते हैं.

गौरतलब है कि लोग नए साल पर यह भी संकल्प लेते हैं कि वो अपना काम खुद करने की आदत डालेंगे. अपने समय का सदुपयोग करेंगे और उसे बर्बाद नहीं करेंगे. इसके अलावा यह भी संकल्प लिया जाता है कि नए साल में अपने लिए और परिवार के लिए समय निकालेंगे, लेकिन बहुत कम लोग ही इन संकल्पों को पूरा कर पाते हैं.

Share Now

\