National Voters' Day 2019: हर नागरिक को उनके मताधिकार की याद दिलाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, वोटिंग के अधिकारों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है इसका मकसद

नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. देश के ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं को देश की राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है. इस साल नौंवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File image)

National Voters' Day 2019:  आज यानी 25 जनवरी को देशभर में 'नेशनल वोटर्स डे' यानी 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) मनाया जा रहा है. यह देश के हर नागरिक के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि उनका एक-एक वोट देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में काफी अहम भूमिका निभाता है. दरसअल, इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2011 में हुई थी और इस बार देश में नौंवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का मकसद देश के तमाम युवा मतदाताओं (Young Voters) को देश की राजनीतिक प्रक्रिया (Political Process) में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके मताधिकार के प्रति उन्हें जागरूक बनाना है.

दरअसल, भारतीय संविधान (Indian Constitution) 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और भारत एक गणतांत्रिक देश बना था. जिसके बाद भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) का गठन जरूरी था. ऐसे में गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया. जबकि देश में होने वाले हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2011 से की. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019 Wishes: गणतंत्र दिवस पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook के जरिए भेजें ये शानदार मैसेजेस और हर किसी के मन में जगाएं देशभक्ति की भावना

मताधिकार की याद दिलाने का दिन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के मतदाताओं को उनके मताधिकार की याद दिलाने का खास दिन है. यह दिन लोगों को यह बताता है कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि देश के एक आम आदमी का वोट सत्ता पलटने की ताकत रखता है. व्यक्ति अपने वोट के जरिए पल भर में एक अच्छा प्रतिनिधि चुनकर सरकार बदल सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि चुनकर देश के भविष्य को खराब भी कर सकता है. इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को सोच-समझकर ही अपना वोट देना चाहिए.

देश के युवाओं को जागरुक करना

भारत की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है. ऐसे में हर चुनाव में देश के युवाओं की भागीदारी राजनीति में काफी बदलाव ला सकती है. देश के ज्यादा से ज्यादा युवा राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें, इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश के युवा जब 18 साल के होते हैं तो उन्हें मतदान का अधिकार मिल जाता है और वो अपने एक वोट से देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकते हैं.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं का बहुत अहम योगदान होता है.

देश का हर एक नागरिक लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए बेहद आवश्यक है. ऐसे में इस बेहद खास दिन देश के प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: इस शख्स की वजह से भारत को मिला 'तिरंगा', जानिए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 10 रोचक बातें

इस खास दिन देश के हर नागरिक को लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए यह शपथ लेनी चाहिए कि वो देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे. इसके साथ ही यह निश्चय करना चाहिए कि सांप्रदायिकता और जाति भेद के आधार से ऊपर उठकर हम देशहित और देश के विकास के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Share Now

\