National Navy Day 2022 Wishes: भारतीय नौसेना दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
4 दिसंबर के दिन ही भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे को तहस-नहस कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना की इसी जीत की खुशी में नौसेना दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
National Navy Day 2022 Wishes in Hindi: भारत के लिए 4 दिसंबर का दिन बेहद खास है, क्योंकि हर साल इस दिन भारतीय नौसेना दिवस यानी इंडियन नेवी डे (National Navy Day) मनाया जाता है. भारत के लिए आज जितना नौसेना (Navy) का महत्व है, शायद उतना पहले कभी नहीं था. हर साल 4 दिसंबर को मनाए जाने वाला नौसेना दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना की सालगिरह ही नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सही परिपेक्ष्य में देखने का भी खास दिन है. दरअसल, सन 1971 को जब बांग्लादेश की मुक्ति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी थी. उस युद्ध के दौरान 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर हमला कर उसे तबाह कर दिया था, इसलिए भारतीय नौसेना की इस उपलब्धि की याद में इस दिन को मनाया जाता है.
4 दिसंबर के दिन ही भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे को तहस-नहस कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना की इसी जीत की खुशी में नौसेना दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के मान का है.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
2- जल से लेकर थल और नभ तक,
देश का मान बढ़ाने वाले वीर,
नौसैनिकों को हमारा नमन...
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
3- ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर...
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
4- भारतीय नौसेना हमेशा हमें,
उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है,
जो हमारी सुरक्षा के लिए,
हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
5- जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं...
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
बहरहाल, ये भारतीय नौसेना की ताकतवर और चुस्त रणनीति का नतीजा था, जिससे पाकिस्तान भौंचक्का रह गया था. इसके बाद युद्ध में पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला था. गौरतलब है कि सन 1612 में भारतीय नौसेना की स्थापना हुई थी, लेकिन भारत की आजादी के बाद साल 1950 में इसका फिर से गठन हुआ, जिसे भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी नाम दिया गया. भारतीय नौसेना दुनिया की चौथी सबसे मजबूत नौसेना मानी जाती है, जिसकी ताकत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.