National Girl Child Day 2024 Wishes in Hindi: देश में बालिकाओं (Girls) और महिलाओं (Women) के खिलाफ होने वाले अपराधों से उन्हें बचाने के साथ-साथ उनके सामने आने वाली चुनौतियों व अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस यानी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) मनाया जाता है, ताकि देश की बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिल सके. भारत में इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2008 से हुई है और तब से यह सिलसिला बरकरार है. दरअसल, पहली बार 24 जनवरी 2008 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने इस दिवस को मनाया था और तब से हर साल बालिकाओं के लिए समर्पित इस दिन को मनाया जा रहा है.
देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
2- दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
3- चांद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे हैं,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
4- रिश्ते के उलझे धागों को धीरे-धीरे खोल रही है,
बिटिया कुछ-कुछ बोल रही है, पूरे घर में डोल रही है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
5- कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां,
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
बालिका दिवस को हर साल 24 जनवरी के दिन मनाए जाने के पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल, साल 1966 में इसी दिन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. यही वो खास दिन था जब देश की बेटी इंदिरा गांधी ने देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी. उनकी इसी उपलब्धि की याद में और देश की बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 24 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है.