Nag Panchami 2023 Wishes in Hindi: सावन के महीने (Sawan Month) में जहां भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा-अर्चना की जाती है तो वहीं इसी महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार नाग पंचमी पर भारत, नेपाल और हिंदू आबादी वाले अन्य दक्षिण एशियाई देशों में नागों की पारंपरिक तौर पर पूजा की जाती है. इस साल 21 अगस्त 2023 को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने के व्यक्ति को कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और इस दोष को शांत करने के लिए इस दिन विशेष पूजा और उपाय किए जाते हैं. अगर कुंडली में राहु और केतु की दशा चल रही है तो इस दिन नाग देवता की पूजा करने से राहु-केतु शांत होते हैं. इसके अलावा इस दिन शिवलिंग पर पीतल के लोटे से जल अर्पित करना शुभ माना जाता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से लोगों को सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करने के अलावा लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आपके जीवन में आए,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको,
इस साल की नागपंचमी.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
2- करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
3- हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारंबार,
शिव बाबा करेंगे बेड़ा पार...
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
4- आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं,
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
5- भोलेनाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महाभारत की एक कथा के अनुसार, तक्षक सांप के काटने से हुई अपने पिता परीक्षित की मृत्यु का बदला लेने के लिए राजा जनमेजय नागों क पूरी जाति को नष्ट करने के लिए यज्ञ करते हैं. हालांकि ऋषि आस्तिक जनमजेय को यज्ञ करने से रोकने और नागों के बलिदान को बचाने की खोज में निकल पड़े. जिस दिन यह बलि रोकी गई उस दिन सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी, इसलिए इस दिन पूरे देश में नाग पंचमी मनाई जाती है. महाभारत के अलावा, नारद पुराण, स्कंद पुराण और रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों में सांपों से जुड़ी कई कथाएं सुनने को मिलती हैं.