Mount Mary Fair 2019: माउंट मैरी चर्च है वर्जिन मेरी को समर्पित, सितंबर महीने में मेले के दौरान यहां उमड़ता है जन सैलाब, जानिए इसकी खासियत
मुंबई के बांद्रा में मौजूद माउंट मैरी चर्च पिछले 300 साल से भी अधिक समय से मुबंई की एक पहचान के तौर पर स्थित है. इस चर्च की सबसे बड़ी खासियत है कि यह वर्जिन मेरी को समर्पित है. हर साल 8 सितंबर को मदर मेरी का जन्मदिन बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वर्जिन मेरी के जन्मोत्सव के तौर पर चर्च परिसर में एक हफ्ते तक चलने वाले माउंट मैरी मेले का आयोजन किया जाता है.
Mount Mary Fair 2019: हर साल 8 सितंबर को मदर मेरी (Mother Mary) का जन्मदिन बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी (Nativity of the Blessed Virgin Mary) या नेटिविटी ऑफ मेरी (Nativity of Mary) भी कहा जाता है. ईसाई धर्म में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वर्जिन मेरी के जन्मोत्सव के तौर पर माउंट मैरी चर्च के परिसर में एक हफ्ते तक चलने वाले माउंट मैरी मेले (Mount Mary Fair) का आयोजन किया जाता है, जिसे बांद्रा फेयर (Bandra Fair) के नाम से भी जाना जाता है. इस मेले के दौरान बहुत सारे स्टॉल लगाए जाते हैं जो खाने-पीने की चीजों, मिठाइयों, खिलौनो, मोमबत्ती के घरों, मोमबत्ती के डॉल या फिर बच्चों से सजे होते हैं.
हालांकि यह ईसाई समुदाय का उत्सव है, लेकिन इस मेले में सभी धर्मों के लोग बड़ी तादात में आते हैं. चर्च में आकर वो मदर मेरी से प्रार्थना करते हैं और मोमबत्तियां अर्पित करते हैं. इस मेले में भारत की विविधता में एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है.
माउंट मैरी चर्च की खासियत-
मुंबई के बांद्रा में मौजूद माउंट मैरी चर्च पिछले 300 साल से भी अधिक समय से मुबंई की एक पहचान के तौर पर स्थित है. इस चर्च की सबसे बड़ी खासियत है कि यह वर्जिन मेरी को समर्पित है. मुंबई के मशहूर और भव्य चर्चों में शुमार माउंट मैरी चर्च को माउंट अवर लेडी के नाम से भी जाना जाता है. इस चर्च का निर्माण 1640 में हुआ था, फिर कुछ समय बाद इसे गिरा दिया गया और 1761 में इस चर्च का पुननिर्माण किया गया था. मुंबई के मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार माउंट मैरी चर्च में वर्जिन मेरी के दर्शन के लिए हर धर्म के लोग आते हैं. यह भी पढ़ें: Easter 2019: ‘ईस्टर’ पर अंडों का महत्व! क्या और क्यों?
सितंबर में लगता है एक हफ्ते का मेला
हर साल सितंबर महीने में माउंट मैरी चर्च में मेला लगता है, जिसे माउंट मैरी फेयर या बांद्रा फेयर के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, हर साल 8 सितंबर को मदर मेरी का जन्मदिवस मनाया जाता है और इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए माउंट मैरी चर्च के परिसर में एक हफ्ते तक चलनेवाले मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में लगभग सभी धर्मों के लोग भारी तादात में शामिल होते हैं. यहां मेले के दौरान स्टॉल लगाने के लिए व्यापारी एक महीने पहले से ही चर्च को आवेदन देते हैं. इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था में भागीदार बनने के लिए स्वयंसेवक खुद अपनी इच्छा से आते हैं. हालांकि इसके लिए 15 अगस्त को चर्च ट्रस्ट की ओर से स्वयंसेवक फॉर्म दिया जाता है.
गौरतलब है कि माउंट मैरी फेयर की शुरुआत रविवार से हो चुकी है. ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं. माउंट मैरी के बेसिलिका में लगनेवाला यह मेला देशभर में काफी मशहूर है. हालांकि गणेशोत्सव और बांद्रा फेयर को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए बेस्ट ने बसों की अतिरिक्त फेरियां चलाने का फैसला किया है. बेस्ट बसों की ये अतिरिक्त फेरियां 8 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेंगी.