Mother’s Day 2025 Messages: हैप्पी मदर्स डे! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, Facebook Greetings और Photo SMS

वैसे तो हर दिन मां के लिए समर्पित होता है, लेकिन माताओं के सम्मान में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां को फूल, उपहार और सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को अपनी मां के साथ शेयर कर उन्हें हैप्पी मदर्स डे विश कर सकते हैं.

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

Mother’s Day 2025 Messages in Hindi: मां (Mothers) हर किसी के लिए वो खास इंसान होती है, जिससे एक बच्चे का अस्तित्व जुड़ा होता है. मां के साथ बच्चे का अटूट बंधन जीवन के शुरुआत से लेकर जीवन के अंत तक बना रहता है. इस संसार में मां ही इकलौती ऐसी इंसान होती है, जो अपनी संतान से बिना किसी शर्त के निस्वार्थ भाव से प्यार करती है. जन्म देने वाली एक मां हर संकट से अपने बच्चे की न सिर्फ रक्षा करती है, बल्कि वो भविष्य के लिए अच्छी सीख देकर अपने बच्चे को तैयार भी करती है. अच्छे-बुरे की पहचान कराने के साथ ही मां अपनी संतान को चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत भी देती है. यही वजह है कि मां को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप भी माना जाता है, ऐसे में मां के प्रति प्यार, सम्मान और कृतज्ञता जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 11 मई 2025 को मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है.

वैसे तो हर दिन मां के लिए समर्पित होता है, लेकिन माताओं के सम्मान में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां को फूल, उपहार और सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को अपनी मां के साथ शेयर कर उन्हें हैप्पी मदर्स डे विश कर सकते हैं.

1- मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
मां को दुखी करना मानव तेरी भूल है,
मां के चरणों में ही स्वर्ग की धूल है.
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2- मां जीवन का एक भरोसा है,
उम्मीद का सुंदर किरण है,
जब मां रहती है साथ-साथ,
तब हो जाता है भय का नाश.
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3- रूह के रिश्तों की ये गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4- मां की ममता का दुनिया में नहीं कोई मोल,
मां तो होती है सदैव असीमित और अनमोल,
क्या दे दोगे मां की ममता के बदले में तुम,
मां की आंचल में समा जाता है सब कुछ.
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ऐ मेरे मालिक,
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान में जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी.
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. दरअसल, साल 1908 में एना जार्विस ने पहली बार अपनी मां एन रीव्स जार्विस की याद में इस दिन को मनाया था. एना जार्विस की मां एक शांति कार्यकर्ता थीं और उन्होंने अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान घायल सैनिकों की देखभाल की थी. जार्विस ने अपनी मां और अन्य माताओं के योगदान के लिए एक दिन की मांग की थी, जिसके छह साल के बाद यानी सन 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में घोषित किया.

गौरतलब है कि इस दिन को भारत और अमेरिका सहित दुनिया के 50 से भी अधिक देशों में मनाया जाता है. अमेरिका, भारत और इटली समेत कई देशों में मई महीने से दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है, जबकि ब्रिटेन में मार्च महीने के चौथे रविवार, जबकि थाईलैंड में 12 अगस्त और मैक्सिको में 10 मई को मदर्स डे मनाया जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Mother's day Happy Mother's Day 2025 Happy Mother’s Day Messages in Hindi Happy Mother’s Day Wishes in Hindi Mother's Day Mother's Day 2025 Mother's Day greetings Mother's Day Images Mother's Day Messages Mother's Day Photos Mother's Day Quotes Mother's Day SMS Mother's Day Wallpapers Mother's Day Wishes Mother’s Day HD Images Mother’s Day Messages in Hindi Mother’s Day Sanskrit Messages Mother’s Day Sanskrit Wishes Mother’s Day Wishes in Hindi मदर्स डे 2025 मदर्स डे इमेजेस मदर्स डे एसएमएस मदर्स डे की शुभकामनाएं मदर्स डे की हार्दिक बधाई मदर्स डे कोट्स मदर्स डे ग्रीटिंग्स मदर्स डे फोटोज मदर्स डे वॉलपेपर्स मदर्स डे शुभकामना संदेश मदर्स डे संस्कृत मैसेजेस मदर्स डे संस्कृत विशेज मदर्स डे हिंदी मैसेजेस मदर्स डे हिंदी विशेज मदर्स-डे मातृ दिवस मातृ दिवस 2025 मातृ दिवस हिंदी मैसेज मातृ दिवस हिंदी विशेज हैप्पी मदर्स डे हैप्पी मदर्स डे 2025

\