Merry Christmas 2023 Greetings: मेरी क्रिसमस के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, Facebook Messages के जरिए दें सबको बधाई
हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस की खुशियों को बांटने के लिए लोग सैंटा क्लॉज बनकर बच्चों को उपहार और मिठाइयां देते हैं, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर मेरी क्रिसमस के इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, फेसबुक मैसेजेस के जरिए सबको बधाई दे सकते हैं.
Merry Christmas 2023 Greetings in Hindi: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाने वाला क्रिसमस (Christmas) खुशियां बांटने का खास पर्व है, इसलिए इस दिन सैंटा क्लॉज बनकर लोग बच्चों और बड़ों को उपहार बांटते हैं, साथ ही केक और कुकीज से सबका मुंह मीठा कराते हैं. इस दिन गिरिजाघरो में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया जाता है. क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) के साथ-साथ पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइटों और मोमबत्तियों से सजाया जाता है. इसके साथ ही शानदार दावतों का आयोजन किया जाता है. दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) की शुरुआत एक दिन पहले यानी क्रिसमस ईव (Christmas Eve) से ही हो जाती है और लोग इस पर्व के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. भले ही यह ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार हो, लेकिन दुनिया भर में सभी धर्मों के लोग क्रिसमस को बहुत धूमधाम से मनाते हैं.
हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस की खुशियों को बांटने के लिए लोग सैंटा क्लॉज बनकर बच्चों को उपहार और मिठाइयां देते हैं, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर मेरी क्रिसमस के इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, फेसबुक मैसेजेस के जरिए सबको बधाई दे सकते हैं.
1- बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
सांता आएंगे कुछ तुम्हें देकर जाएंगे,
भूल ना जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी यीशु ने सिखाई है.
मेरी क्रिसमस
2- इस बार क्रिसमस खूब खुशियां लाएं,
दुश्मनी सबकी मिटाएं,
अपनों को अपनों से मिलाएं,
बुराई का अंत हो जाए,
यीशु सबके दिलों में बस जाएं.
मेरी क्रिसमस
3- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा,
और तारों की तरह चमकता रहे,
ये क्रिसमस आपके जीवन को रोशन कर दे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
4- क्रिसमस को दिल से मनाएं,
अपने अंदर की अच्छाई को जगाएं,
जो रह जाते हैं इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर खुशी पहुंचाएं.
मेरी क्रिसमस
5- लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस का त्योहार.
मेरी क्रिसमस
गौरतलब है कि क्रिसमस के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और सबसे पहले चर्च जाते हैं. चर्च में विशेष प्रार्थना करने के बाद इस पर्व का जश्न मनाने के लिए लोग जमकर पार्टी और दावतों का लुत्फ उठाते हैं. इस अवसर पर केक और कुकीज के अलावा तरह-तरह के लजीज पकवानों का दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों के साथ लुत्फ उठाया जाता है. क्रिसमस के दिन आधिकारिक छुट्टी होती है और 25 दिसंबर से छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है, क्योंकि क्रिसमस मनाने के बाद अधिकांश लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं.