Makar Sankranti 2020: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में उड़ाई पतंग, देखें वीडियो
गुजरात (Gujarat) में उत्तरायण पर्व (Uttarayan) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अहमदाबाद ( Ahmedabad) में पतंगबाजी करते नजर आए. अमित शाह एक इमारत की छत पर थे जहां उनके साथ कई लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जमकर पतंगबाजी की. अमित शाह का छत पर से पतंग उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने शेयर किया है. गुजरात का मशहूर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां बड़े पैमाने पर देश-विदेश से सैलानी इसका हिस्सा बनने आते हैं. बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति को कई अन्य नामों से मनाया जाता है. जैसे दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है.
अहमदाबाद:- गुजरात (Gujarat) में उत्तरायण पर्व (Uttarayan) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अहमदाबाद ( Ahmedabad) में पतंगबाजी करते नजर आए. अमित शाह एक इमारत की छत पर थे जहां उनके साथ कई लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जमकर पतंगबाजी की. अमित शाह का छत पर से पतंग उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने शेयर किया है. गुजरात का मशहूर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां बड़े पैमाने पर देश-विदेश से सैलानी इसका हिस्सा बनने आते हैं. बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति को कई अन्य नामों से मनाया जाता है. जैसे दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है.
इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर के देश की जनता को बधाई दी थी. इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाई। रूपाणी ने ट्वीट लोगों को बधाई दी है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण कहा जाता है. गुजरात में इसे बड़े इस दिन को विशेष तौर पर बड़े ही उत्साह के साथ वहां के लोग मनाते हैं. इस दौरान लोग तिल के लड्डू गुड़ और मूंगफली खाकर इसे सेलिब्रेट करते हैं.
गौरतलब हो कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) नए साल का पहला त्योहार होता है और देशभर में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य (Surya) दक्षिणायन से उत्तरायण (Uttarayan) होते हैं यानी वे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति से खरमास समाप्त हो जाता है और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.