Mahashivratri 2023 HD Images: महादेव के इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers को भेजकर दें बधाई
शिव पुराण के अनुसार, भोलेनाथ निराकार स्वरूप में लिंग के तौर पर महाशिवरात्रि तिथि की महानिशा में प्रकट हुए थे. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की उपासना करने के साथ ही भक्त शुभकामना संदेशों को आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी महादेव के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स को भेजक बधाई दे सकते हैं.
Mahashivratri 2023 HD Images: देवों के देव महादेव (Mahadev) की कृपा पाने के लिए भक्त विशेष तौर पर सावन मास, प्रदोष, सोमवार और मासिक शिवरात्रि को उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ये तिथियां भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को अत्यंत प्रिय हैं, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन देश के सभी ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इससे जुड़ी पहली पौराणिक कथा के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव सबसे पहले शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि पर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य उत्सव के तौर पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है.
शिव पुराण के अनुसार, भोलेनाथ निराकार स्वरूप में लिंग के तौर पर महाशिवरात्रि तिथि की महानिशा में प्रकट हुए थे और सर्वप्रथम भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा ने उनकी पूजा की थी. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की उपासना करने के साथ ही भक्त शुभकामना संदेशों को आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी महादेव के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स को भेजक बधाई दे सकते हैं.
1- महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2- महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
3- महाशिवरात्रि 2023
4- हैप्पी महाशिवरात्रि
5- शुभ महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि से जुड़ी दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने वैराग्य त्यागकर माता पार्वती के साथ विवाह करके अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की थी, इसलिए उनके विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कई स्थानों पर शिव जी बारात निकाली जाती है और उनका विवाह संपन्न कराया जाता है.