Maghi Ganesh Jayanti 2024 Date: इस बार 13 फरवरी को मनाई जाएगी माघी गणेश जयंती

गणेश जयंती का ये दिन कुछ ख़ास है, इस दिन को विनायकी चतुर्थी या तिलकुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

Happy Ganesh Jayanti (Photo Credits: File Photo)

Maghi Ganesh Jayanti Date 2024: फरवरी महीने की 13 तारीख को गणेश जयंती ( Ganesh Jayanti ) मनाई जाएगी.  माघ महीने के शुक्ल चतुर्थी के दिन गणेश जयंती पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाती है. हिंदू धर्म के अनुसार और ग्रंथों के अनुसार माघ चतुर्थी के इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्मदिन होता हैं.  गणेश जयंती के इस दिन को विनायकी चतुर्थी या तिलकुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. गणेश चतुर्थी में जिस तरह से गणपति बाप्पा को घर में लाया जाता , उसी तरह से महाराष्ट्र के कुछ घरों में श्री के जन्मदिन पर डेढ़ दिन के लिए उन्हें घर में लाया जाता हैं. इस वजह से इस दिन का विशेष महत्व है.  मान्यताओं के अनुसार  माघ शुद्ध चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के तत्व हजार गुणा बढ़ जाते हैं. गणेशभक्तों के लिए ये दिन काफी महत्वपूर्ण हैं.

इस चतुर्थी के दिन बाप्पा के प्रसाद में ' तिल ' का रहता है ज्यादा उपयोग  

माघी गणेश जयंती 13 फरवरी को हैं तो वही 12 फरवरी को तिलकुंद चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन बाप्पा के प्रसाद में ' तिल ' का ज्यादा उपयोग किया जाता है. मोदक में भी तिल और गुढ़ मिलाया जाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणपति कि पूजा की जाती हैं. श्री गणेश को हिंदू धर्म में सबसे पहले पूजा का सौभाग्य प्राप्त हैं.

कुछ जगहों पर हल्दी या सिंदूर से गणेश मूर्ति बनाने की है परंपरा

गणेश जयंती के दिन राज्य में कुछ जगहों पर हल्दी या फिर सिंदूर से गणेश मूर्ति बनाने की भी परंपरा है. इस दिन गणपति कि विधिवत पूजा करके दुसरे दिन मूर्ति का विसर्जन  किया जाता है. पूजा विधि के दिन सुबह स्नान करते समय तिल के पेस्ट से मसाज कर नहाया जाता है. गणेशभक्तों के लिए ये एक विशेष दिन हैं.  ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दिन गणपति की पूजा करते हैं , उनको पूरे वर्ष समृद्धि मिलती हैं , इस व्रत के कारण घर में सुख , शांति भी बढ़ती है और सभी कि मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

Share Now

\