Deepotsav 2024: 25 लाख दीयों से जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी, अयोध्या में फिर बना विश्व कीर्तिमान; Videos
इस बार की दिवाली, अयोध्या में नया उत्साह, आनंद और नई उमंग लेकर आई है. दीपोत्सव की भव्यता ऐसी है कि हर कोई देखता रह जाए. राम मंदिर बनने के बाद की यह दिवाली अद्वितीय है.
अयोध्या: इस बार की दिवाली, अयोध्या में नया उत्साह, आनंद और नई उमंग लेकर आई है. दीपोत्सव की भव्यता ऐसी है कि हर कोई देखता रह जाए. राम मंदिर बनने के बाद की यह दिवाली अद्वितीय है. अयोध्या नगरी 25 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठी है. दिव्यता, भव्यता और भक्तिभाव से सराबोर इस अनोखे पर्व ने सरयू तट पर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला. अयोध्या के 55 घाटों पर एक साथ 28 लाख दिए जलाकर, यह ऐतिहासिक आयोजन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छा गया है.
वोकल फॉर लोकल का जलवा! इस दिवाली चीन को 1.25 लाख करोड़ का नुकसान; बाजारों में मेक इन इंडिया की चमक.
प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक फूलों की लड़ियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है.
दीपोत्सव की भव्यता
सजी राम नगरी
अयोध्या में दीपोत्सव का यह आठवां संस्करण है, जिसे देख लोगों का दिल गर्व से भर उठा. 500 साल के इंतजार के बाद, भगवान राम के स्वागत में इस तरह की भव्यता पहली बार देखी गई. राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक का हर कोना दीपों से सजाया गया, मानो पूरी अयोध्या नगरी प्रकाश से नहा उठी हो.
अयोध्या की दिवाली
राम नगरी में आनंद, उत्साह
दीपोत्सव के नजारे
सोशल मीडिया पर छाया ‘अयोध्या दीपोत्सव’
इस भव्य आयोजन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इंटरनेट पर ‘अयोध्या दीपोत्सव’, ‘जय श्रीराम’, और ‘अयोध्या दीपोत्सव’ जैसे हैशटैग्स के साथ अयोध्या के इस ऐतिहासिक आयोजन की तस्वीरें और वीडियोज ट्रेंड कर रहीं हैं. खासकर युवाओं ने इस पर्व की सुंदरता को कैमरे में कैद कर इसे दुनिया के सामने पेश किया.
इस दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण है 25 लाख दीयों की रोशनी, जिसने अयोध्या को सचमुच एक अद्वितीय दृश्य में बदल दिया. सरयू तट पर जब दीप जलाए गए, तो वह नजारा देखने लायक था. हर दीप में प्रेम और आस्था का प्रकाश था, जो सभी के दिलों को छू गया.