Kojagiri Purnima 2022 Messages: कोजागरी पूर्णिमा की इन हिंदी Quotes, GIF Greetings, SMS, WhatsApp Stickers के जरिए दें शुभकामनाएं
कोजागरी पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना के अलावा भगवान शिव, हनुमान जी और चंद्रदेव की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए खीर का भोग लगाया जाता है. कोजागरी पूर्णिमा के इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Kojagiri Purnima 2022 Messages in Hindi: कार्तिक महीने की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले अश्विन मास की पूर्णिमा (Ashwin Purnima) को उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) और कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) के नाम से जाना जाता है. शरद पूर्णिमा को सभी पूर्णिमाओं में सबसे खास माना जाता है. आज यानी 9 अक्टूबर 2022 को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन चांद की चांदनी पृथ्वी पर अमृत के समान होती है और चांद धरती के बेहद करीब आ जाता है, जिसके चलते चंद्रमा का आकार काफी बड़ा दिखाई देता है. शरद पूर्णिमा पर धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और कहा जाता है कि इस पावन रात्रि को मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं.
कोजागरी पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना के अलावा भगवान शिव, हनुमान जी और चंद्रदेव की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए खीर का भोग लगाया जाता है. कोजागरी पूर्णिमा के इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कोजागिरी पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सुख समृद्धि की वर्षा हो,
कोजागिरी पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
2- पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यारा
बिखेर कर अपनी चांदनी दें
हमको वो अपना आशीर्वाद!
कोजागिरी पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
3- कोजागिरी पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर
बरसे देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चन्द्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए कोजागिरी पूर्णिमा का त्यौहार!
4- कोजागिरी पूर्णिमा पर आप
और आपके परिवार पर
देवताओं का आशीर्वाद बरसे
कोजागिरी पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
लेकर आए आपकी ज़िंदगी में
बहार और ख़ुशी हज़ार
ऐसी मान्यता है कि कोजागरी पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए सबके घरों में प्रवेश करती हैं और देखती हैं कि कौन जाग रहा है. दरअसल, इस रात रात्रि जागरण करके माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने वालों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनके घर में स्थायी तौर पर निवास करती हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि इस रात्रि को कुछ देर के लिए चांदनी रात में चंद्रमा की रोशनी में कुछ वक्त बिताना चाहिए.