Happy Kiss Day Messages 2020: किस डे पर अपने पार्टनर और प्रियजनों को Facebook, WhatsApp, Instagram के जरिए भेजें ये हिंदी Greetings, Shayari, Wishes, GIF Images, SMS, Wallpapers और कराएं स्पेशल फील
किस डे वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को माथे और गाल पर किस करके अपने प्यार को व्यक्त करते हैं. एक किस रोमांटिक तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक जरिया है. इस दिन आप अपने पार्टनर के या अपने प्रियजनों के माथे पर किस करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं या उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
Happy Kiss Day Messages 2020: किस डे वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को माथे और गाल पर किस करके अपने प्यार को व्यक्त करते हैं. किस रोमांटिक तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक जरिया है. इस दिन आप अपने पार्टनर के या अपने प्रियजनों के माथे पर किस करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं या उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. माथे पर किस करना केयर, जिम्मेदारी और प्यार का प्रतिक होता है. वहीं अपने पार्टनर के लिप्स पर गिला किस प्यार इंटीमसी, पैशन रिस्पेक्ट और अफेक्शन को दर्शाता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020 Proposal Ideas: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से करना चाहते हैं प्यार का इजहार तो इन 5 खूबसूरत तरीकों से करें उन्हें प्रपोज
प्यार शब्द भावनाओं का एक खेल नहीं है, इसलिए जब हम किसी को किस करते हैं, तो इसके जरिए प्यार को महसूस करते हैं. एक किस रिश्तों को मजबूत बनाता है. किस डे के दिन कपल एक दूसरे के साथ कुछ कोज़ी पल बिताना चाहते हैं, वैलेंनटाइन वीक में इस दिन का कपल सबसे ज्यादा इन्तजार करते हैं. किस किसी भी रिश्ते का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि ये बॉन्ड मजबूत बनाता है. किस डे पर कपल अपने पार्टनर और प्रियजनों को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, अगर आप भी अपने चाहनेवाले को किस डे पर मैसेज भेजकर ख़ास फील कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेज सकते हैं.
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है...
हैप्पी किस डे!
एक शमा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुजरे,
हर गली को फूलों से सजाए रखना..
हैप्पी किस डे!
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं
हैप्पी किस डे!
उनके होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं
हैप्पी किस डे!
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा.
हैप्पी किस डे!
किस डे प्यार का उत्सव है, इस दिन किस के जरिए एक दूसरे से अपने प्यार को व्यक्त किया जाता है. इस दिन सभी जोड़ों को एक दूसरे से बहुत करीब रहना चाहिए. किस डे के दिन झगड़े और गलतियां भूलाकर एक दूसरे के करीब आ जाना चाहिए.