Kartik Purnima 2020 Hindi Wishes: शुभ कार्तिक पूर्णिमा! इन प्यारे GIF Images, Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें अपनों को बधाई
कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

Kartik Purnima 2020 Hindi Wishes: आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन गंगा (Ganga) में लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं. दान, दीपदान, यज्ञ और ईश्वर की उपासना जैसे कई पुण्य कर्म किए जाते हैं. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने के बाद जरूरतमंदों को दान करने से समस्त पापों का नाश होता है और कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मत्स्यावतार लिया था और इसी दिन भगवान शिव (Lord Shiva) ने त्रिपुरारी अवतार धारण कर त्रिपुरासुर का संहार किया था, इसलिए पूर्णिमा की इस पावन तिथि को त्रिपुरी पूर्णिमा (Tripuri Purnima) और त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) के नाम से भी जाना जाता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करना दस यज्ञों के समान पुण्यकारी माना जाता है. हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाली इस पावन तिथि की लोग एक-दूसरे को बधाइयां भी देते हैं. आप भी सोशल मीडिया के जरिए अपनों को शुभ कार्तिक पूर्णिमा कहने के लिए ये प्यारे हिंदी विशेज, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं.

1- कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिन,

आप और आपके परिवार पर,

सोमरस बरसे और...

सुख-समृद्धि की वर्षा हो.

शुभ कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा कब है? क्यों इस दिन दान-स्नान का होता है सबसे अधिक महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी पौराणिक कथा

2- पल-पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो कांटो का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

कार्तिक पूर्णिमा पर है यही कामना.

शुभ कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

3- चांद सी शीतलता शुभ्रता,

कोमलता उदारता प्रेमलता,

आपको और आपके परिवार को प्रदान हो

ऐसा कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार हो.

शुभ कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

4- धन की वर्षा हो इतनी कि,

हर जगह आपका नाम हो,

दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,

यह कार्तिक पूर्णिमा आपके लिए खास हो.

शुभ कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Dev Diwali 2020: देव दीपावली कब है? जानें कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले इस पर्व का शुभ मुहूर्त और महत्व

5- आई कार्तिक पूर्णिमा आई,

साथ में कितनी खुशियां लाई,

धूम मचाओ, मौज मनाओ,

साथ मिलकर यह पर्व मनाओ.

शुभ कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान करने के बाद भगवान शिव और श्रीहरि का पूजन करना चाहिए, फिर दीपदान करना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन दान और दीपदान करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इसके साथ ही कुंडली के ग्रहदोष भी शांत होते हैं. आप सभी के लिए यह कार्तिक पूर्णिमा ढेर सारी खुशियों की सौगात लेकर आए. आप सभी को शुभ कार्तिक पूर्णिमा.