Kamika Ekadashi 2024 Wishes: शुभ कामिका एकादशी! प्रियजनों संग शेयर करें ये भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Quotes और HD Images
कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

Kamika Ekadashi 2024 Wishes in Hindi: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की उपासना के पावन महीने सावन (Sawan Maas) की शुरुआत हो चुकी है और हर कोई महादेव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. वैसे तो हर महीने में दो एकादशी के व्रत आते हैं, लेकिन सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जाना जाता है, जो इस साल 31 जुलाई 2024 को पड़ रही है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता तुलसी की पूजा का विधान है, ऐसी मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से श्रीहरि अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं और उन्हें किए गए समस्त पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है. इस व्रत के प्रभाव से भक्तों के जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने और पूजन करने से न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस व्रत के प्रभाव से सभी बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति का द्वार खुल जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एचडी इमेजेस को भेजकर प्रियजनों को शुभ कामिका एकादशी कह सकते हैं.

1- विष्णु की माया बन जाऊं,
एक अनकही कहानी बन जाऊं,
मेरे भगवान की कृपा हो तो,
मैं निश्चल श्वेत मन की काया बन जाऊं.
शुभ कामिका एकादशी

कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ताल बजे, मृदंग बजे हरी की वीणा
जय राम, जय राम कृष्ण हरी
शुभ कामिका एकादशी

कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
शुभ कामिका एकादशी

कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

4- भगवान विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
ऐसे दीनदयाल को कामिका एकादशी
पर शत-शत नमन...
शुभ कामिका एकादशी

कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः
शुभ कामिका एकादशी

कामिका एकादशी 2024 (Photo Credits: File Image)

कामिका एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए, फिर व्रत का संकल्प लेकर पूजा की तैयारी शुरु करनी चाहिए. एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें फल, फूल, तिल, दूध, पंचामृत और तुलसी इत्यादि अर्पित करना चाहिए, फिर धूप-दीप प्रज्जवलित कर पूजा करनी चाहिए. पूजन के दौरान कामिका एकादशी की व्रत कथा पढ़ें या सुनें और आखिर में आरती करें, फिर अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण करें.