Kajari Teej 2020 Last-Minute Mehndi Designs: कजरी तीज के लिए लास्ट मिनट मेहंदी पैटर्न, ट्रेडिशनल और अरेबिक डिजाइन्स के जरिए ऐसे सजाएं अपनी हथेली (Watch Tutorial Videos)
कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती है. इस पर्व पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप किसी वजह से अब तक अपनी हथेली पर मेहंदी नहीं रचा पाई हैं या फिर आपको मेहंदी लगाने के लिए समय ही नहीं मिला तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कजरी तीज लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपनी हथेली पर अप्लाई कर सकती हैं.
Kajari Teej 2020 Last-Minute Mehndi Designs: सुहागन महिलाओं (Married Women) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज अखंड सौभाग्य का पर्व कजरी तीज (Kajari Teej) मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं. मान्यता है कि कजरी तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है. कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती है. इस पर्व पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप किसी वजह से अब तक अपनी हथेली पर मेहंदी नहीं रचा पाई हैं या फिर आपको मेहंदी लगाने के लिए समय ही नहीं मिला तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कजरी तीज लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स (Kajari Teej Last-Minute Mehndi Designs), जिन्हें आप अपनी हथेली पर अप्लाई कर सकती हैं.
कजरी तीज के लिए ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स, अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स, आसान व लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज और ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से आप बहुत आसानी से और कम समय में अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
ईजी फिंगर मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन
ट्रेडिशनल-अरेबिक मिक्स डिजाइन
कजरी तीज को कजली तीज (kajali Teej), बूढ़ी तीज (Budhi Teej) या सातूड़ी तीज (Satudi Teej) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिव-पार्वती के कजली स्वरूप की पूजा करने के साथ ही कई जगहों पर महिलाएं नीमड़ी माता की पूजा भी करती हैं. पूजन के दौरान नीमड़ी माता को गेंहू, चावल, चना, घी और मेवों से बना प्रसाद भोग के रूप में अर्पित किया जाता है, फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर इस व्रत को पूर्ण किया जाता है.