Kajari Teej 2020 Last-Minute Mehndi Designs: कजरी तीज के लिए लास्ट मिनट मेहंदी पैटर्न, ट्रेडिशनल और अरेबिक डिजाइन्स के जरिए ऐसे सजाएं अपनी हथेली (Watch Tutorial Videos)

कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती है. इस पर्व पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप किसी वजह से अब तक अपनी हथेली पर मेहंदी नहीं रचा पाई हैं या फिर आपको मेहंदी लगाने के लिए समय ही नहीं मिला तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कजरी तीज लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपनी हथेली पर अप्लाई कर सकती हैं.

कजरी तीज 2020 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Kajari Teej 2020 Last-Minute Mehndi Designs: सुहागन महिलाओं (Married Women) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज अखंड सौभाग्य का पर्व कजरी तीज (Kajari Teej) मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं. मान्यता है कि कजरी तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है. कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती है. इस पर्व पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप किसी वजह से अब तक अपनी हथेली पर मेहंदी नहीं रचा पाई हैं या फिर आपको मेहंदी लगाने के लिए समय ही नहीं मिला तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कजरी तीज लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स (Kajari Teej Last-Minute Mehndi Designs), जिन्हें आप अपनी हथेली पर अप्लाई कर सकती हैं.

कजरी तीज के लिए ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स, अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स, आसान व लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज और ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से आप बहुत आसानी से और कम समय में अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2020 Wishes & HD Images: आज मनाई जा रही है कजरी तीज, इन खूबसूरत हिंदी GIF Greetings, Photos, Wallpapers, WhatsApp Stickers, Facebook Messages के जरिए दें हार्दिक बधाई

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

ईजी फिंगर मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Happy Kajari Teej 2020 Messages: कजरी तीज के शुभ अवसर पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

ट्रेडिशनल-अरेबिक मिक्स डिजाइन

कजरी तीज को कजली तीज (kajali Teej), बूढ़ी तीज (Budhi Teej) या सातूड़ी तीज (Satudi Teej) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिव-पार्वती के कजली स्वरूप की पूजा करने के साथ ही कई जगहों पर महिलाएं नीमड़ी माता की पूजा भी करती हैं. पूजन के दौरान नीमड़ी माता को गेंहू, चावल, चना, घी और मेवों से बना प्रसाद भोग के रूप में अर्पित किया जाता है, फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर इस व्रत को पूर्ण किया जाता है.

Share Now

Tags

Arabic Mehendi Arabic Mehndi Designs Back Hand Mehndi Contemporary Mehndi Designs Criss-Cross Mehendi Design DIY Mehendi DIY Mehendi Video Easy Mehandi Designs Easy Mehandi Designs 2020 Easy Mehendi Design festivals and events Finger Mehndi Design Full-Hand Mehndi Design Happy Kajari Teej Happy Kajari Teej 2020 Hariyali Teej Easy Mehndi Designs Kajari Teej Kajari Teej Images Kajari Teej mehndi Kajari Teej mehndi designs Mehandi Patterns mehendi Mehendi Design mehendi designs Mehendi Images Mehendi Videos mehndi Mehndi Design Mehndi Design Pics Mehndi Design Simple Mehndi Designs New Mehendi Design अरेबिक मेहंदी अरेबिक मेहंदी डिजाइन आसान मेहंदी डिजाइन कजरी तीज कजरी तीज 2020 कजरी तीज मेहंदी कजरी तीज मेहंदी डिजाइन्स कंटेपररी मेहंदी क्रिस-क्रॉस मेहंदी ट्रेडिशन मेहंदी डिजाइन ट्रेडिशनल मेहंदी फिंगर मेहंदी फुल हैंड मेहंदी बैक हैंड मेहंदी मेंहदी मेहंदी डिजाइन 2020 मेहंदी डिजाइन्स मेहंदी डिजाइन्स 2020 मेंहदी पैटर्न मेहंदी वीडियो हैप्पी कजरी तीज हैप्पी कजरी तीज 2020

\