Jashne Eid Milad Un Nabi 2024 HD Images: इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अल्लाह (Allah) ने समय-समय पर धरती पर अपने कई दूत भेजे, जिन्हें नबी या पैगंबर कहा जाता है. हजरत मोहम्मद (Prophet Muhammad) को अल्लाह का आखिरी दूत कहा जाता है. इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के मक्का (Makkah) में सन 570 ई. में इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रबी-उल-अव्वल (Rabi-ul-Awal) की 12 तारीख को हुआ था, इसलिए रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-un-Nabi) का त्योहार मनाया जाता है. आज (16 सितंबर 2024) देश भर में जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है. ईद की तरह ही यह पर्व दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बेहद मायने रखता है, इसलिए इसे ईदों की ईद कहा जाता है.
पैगंबर मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश यानी जन्मदिन को ही मिलाद कहा जाता है, जो कि एक अरबी शब्द है. दुनिया भर के कई मुसलमान इस दिन पैगंबर मुहम्मद की यौम-ए-पैदाइश का जश्न यानी जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाते हैं. इस अवसर पर आप इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज और वॉलपेपर्स को भेजकर ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक कह सकते हैं. यह भी पढ़ें: Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: ईद-मिलाद-उन-नबी की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें अपनों को मुबारकबाद
कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद ने इस्लाम के महत्व को समझाने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया, फिर भी उन्होंने अल्लाह के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया. ईद-ए-मिलाद-उल-नबी का दिन नबी मोहम्मद के जीवन और उनके संदेशों को समर्पित है. मिलाद-उन-नबी का जश्न भारत के अलावा श्रीलंका, यूके, पाकिस्तान, बांग्लादेश, रूस और जर्मनी जैसे कई देशों में मनाया जाता है. मुस्लिम बहुल देशों में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी होता है.