Janaki Jayanti 2024 Wishes: जानकी जयंती की इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
जनक दुलारी माता सीता ने बचपन में एक दिन खेलते-खेलते शिव जी का धुनष उठा लिया था, तब राजा जनक को पता चला कि उनकी पुत्री एक दैवीय कन्या है. जानकी जयंती या सीता जयंती के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Janaki Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी जयंती (Janaki Jayanti) का पर्व मनाया जाता है. दरअसल, राजा जनक की पुत्री होने की वजह से माता सीता (Mata Sita) को जानकी (Janaki) भी कहा जाता है. इस साल जानकी जयंती का पर्व 4 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता सीता धन व ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी (Mata Lakshami) का अवतार हैं, ऐसे में जानकी जयंती पर सुहाग की चीजों का दान करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. पौराणिक कथा के अनुसार, राजा जनक ने जब संतान प्राप्ति के लिए यज्ञ करने का संकल्प लिया तो जमीन की खुदाई के दौरान उन्हें मिट्टी के बर्तन में एक कन्या मिली, जिनका नाम सीता रखा गया.
जनक दुलारी माता सीता ने बचपन में एक दिन खेलते-खेलते शिव जी का धुनष उठा लिया था, तब राजा जनक को पता चला कि उनकी पुत्री एक दैवीय कन्या है. जानकी जयंती या सीता जयंती के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
2- आज जानकी जयंती का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
3- आपको जानकी जयंती की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
जानकी जयंती आपके लिए हो शुभ फलदायी.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
4- श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
5- देश मना रहा है जानकी जयंती का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
ऐसी मान्यता है कि जानकी जयंती के दिन माता सीता के साथ भगवान राम की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं. इस पर्व को भारत के अलावा नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है. जानकी जयंती पर मंदिरों में माता सीता की विशेष पूजा की जाती है और उनके दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इसके साथ ही लोग अपने घरों में विधि-विधान से माता सीता व भगवान राम की पूजा करते हैं.