International Women's Day 2024 Google Doodle: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल, किया लैंगिक समानता का सम्मान

8 मार्च 2024 को गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पेशन डूडल बनाया है. अपने इस अनोखे डूडल से गूगल ने कई सारे संदेश भी दिए हैं. इंटरनेशनल विमेंस डे पर बनाया गया यह खास डूडल लैंगिक समानता की दिशा में उठाए गए कदमों का भी सम्मान करता है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

International Women's Day 2024 Google Doodle: सर्ज इंजिन गूगल (Google) हर खास मौके को अपने स्पेशल डूडल (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट करता है और आज यानी 8 मार्च 2024 को गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर स्पेशल डूडल बनाया है. अपने इस अनोखे डूडल से गूगल ने कई सारे संदेश भी दिए हैं. इंटरनेशनल विमेंस डे पर बनाया गया यह खास डूडल लैंगिक समानता की दिशा में उठाए गए कदमों का भी सम्मान करता है. इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो पहली बार आज ही के दिन यानी 8 मार्च सन 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था, जिसके बाद से यह सिलसिला बरकरार है. यह भी पढ़ें: International Women's Day 2024 Greetings: इंटरनेशनल विमेंस डे के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers, Photos को भेजकर दें बधाई

महिला दिवस पर बनाया गया यह अनोखा डूडल रंग-बिरंगा है, जिसमें महिलाओं के एक समूह को दर्शाया गया है. इसके साथ ही शिक्षा, समानता, रोजगार, स्पोर्ट्स जैसे प्रतीकों भी दिखाया गया है. गूगल ने अपने पोस्ट में महिला दिवस की दो शुरुआती रैलियों का भी जिक्र किया है, ये रैलियां सेंट पीटर्सबर्ग और न्यूयॉर्क शहर में निकाली गई थीं, जिनमें निष्पक्ष और सुरक्षित जॉब के साथ महिलाओं के मताधिकार की मांग की गई थी.

गूगल ने डूडल के जरिए हाल के वर्षों में हुई महिलाओं की प्रगति को दर्शाया है. एक पोस्ट में कंपनी ने लिखा है- आज लोग उन महिलाओं का जश्न मनाते हैं, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समानता के लिए लड़ाई लड़ी और हर जगह सकारात्मक उदाहरण स्थापित किए.  यह भी पढ़ें: International Women's Day 2024 Messages: हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS

महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए गूगल ने पोस्ट में लिखा कि आज का दिन लैंगिक समानता और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित है. इतना ही नहीं गूगल ने खास डूडल के जरिए महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि इतने साल में महिलाओं ने जो विकास किया है, वह उनके साहस भरे कदमों के बिना बिल्कुल भी संभव नहीं था. उन सभी लोगों को शुभकामनाएं जिन्होंने लोगों को रास्ता दिखाया और इस मशाल को लेकर चल रहे हैं.

Share Now

\