Holika Dahan 2023 Messages In Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में होली (Holi) का विशेष महत्व है. होली हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है और इस बार महाराष्ट्र में होली 7 मार्च 2023 को मनाई जा रही है, जबकि होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार 6 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. वहीं देश के कई हिस्सों में 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को होली मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद को आग में जलाने का प्रयास करने वाली होलिका खुद अग्नि में जलकर भस्म हो गई थी और स्वंय श्रीहरि ने अपने भक्त की अग्नि से रक्षा की थी.
होलिका दहन के पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाते हैं. इसके साथ ही इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस को भेजकर अपने प्रियजनों को होलिका दहन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- होलिका जली है यानी नहीं रही बुराई,
बच गए प्रहलाद यानी अखंड है सच्चाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
2- होली पर सब लोगों के गम जल जाएं,
हर किसी के जीवन में खुशियां आए,
आओ हम सब मिलकर,
प्यार से होलिका दहन का पर्व मनाएं.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
3- जीत हुई सच्चाई की,
हार हुई बुराई की,
मेरी तरफ से आपको,
होलिका दहन की बधाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
4- अन्याय पर न्याय की विजय,
बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,
आओ एक साथ मिलकर मनाएं,
हम सब होलिका दहन का त्योहार.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
5- जिस तरह से होलिका दहन में,
समस्त बुराइयां नष्ट हो जाती हैं,
आइए हम भी संकल्प लें कि हम,
अपने भीतर छिपी बुराइयों का दहन करेंगे.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि होलिका दहन के दिन सोसायटी और मोहल्ले में लोग लकड़ी, कंडे इत्यादि से होलिका सजाते हैं. अपनी-अपनी मान्यताओं और रीति-रिवाजों के अनुसार, लोग होलिका की अग्नि में गेहूं की बाली, नारियल, हरे चने इत्यादि को अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे नकरात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. होलिका दहन के बाद लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होलिका दहन की बधाई देते हैं.