Holi 2021 Special: केमिकल युक्त रंगों से न खेलें होली, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल रंग (Watch Video)
वहीं हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होली 29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाई देते हैं.
Holi 2021 Special: खुशियों और रंगों का पावन पर्व होली बेहद करीब है. ज्यों-ज्यों होली का दिन नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों लोगों पर रंगों की खुमारी छाने लगी है. हर कोई अपनों के साथ रंगों में सराबोर होने को बेकरार नजर आ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन 28 मार्च को की जाएगी, जबकि रंगो वाली होली 29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाई देते हैं. होली को प्यार और भाईचारे का त्योहार भी माना जाता है. यहां हर जगह अलग-अलग तरह की होली खेली जाती है. यह भी पढ़े: Holi 2021: होली से पहले अलीगढ़ अब्दुल करीम मार्केट में बढ़ी हर्बल रंगों की मांग, बाजारों में उमड़ी भीड़
पीला रंग
पीला रंग बनाने के लिए हल्दी पाउडर और बेसन लें. इन दोनों को मिक्स करके सूखा गुलाल तैयार कर सकते हैं. गेंदे के फूलों को पीसकर गीला रंग भी बनाया जा सकता है.
लाल रंग
हिबिस्कस फूलों का इस्तेमाल करके लाल रंग बनाया जा सकता है. इसके लिए सूखे हिबिस्कस और चायना रोज को पीसकर पाउडर बना लें. इसके अलावा आप लाल चंदन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हरा रंग
हरा रंग बनाने के लिए हिना या मेंहदी पाउडर का इस्तेमाल करें. पालक या हरी पत्तेदार सब्जियों से भी आप हरा रंग बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Eco-Friendly Colours: त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं केमिकल युक्त कलर्स, होली के लिए घर पर ऐसे बनाए प्राकृतिक रंग (Watch DIY Videos)
मैजेंटा
मैजेंटा रंग बनाने के लिए चुकंदर अच्छा ऑप्शन है. चुकंदर को पीस में काटकर इसे पानी में उबाल लें और रातभर ऐसे ही रहने दें. अगले दिन मैजेंटा रंग तैयार हो जाएगा.
देखें वीडियो-
बहरहाल, वीडियो में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से घर पर होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंगों को तैयार कर सकते हैं. इन रंगों से आपकी त्वचा और बालों को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ ही ये रंग पर्यावरण के लिए भी किसी तरह से नुकसानदेह नहीं होंगे.