Happy Sawan 2021 HD Images: हैप्पी सावन! भगवान शिव के पावन महीने की शुरुआत पर भेजें ये GIF Greetings, WhatsApp Status, Photo Wishes, Wallpapers
महादेव के अतिप्रिय मास में उनकी उपासना करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और संतान की सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. इसके साथ ही भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन मास की शुरुआत हो गई है ऐसे में आप तमाम शिवभक्तों को इन एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो विशेज, वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी सावन कह सकते हैं.
Happy Sawan 2021 HD Images: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व बताया जाता है. आज यानी (25 जुलाई 2021) से भगवान शिव के अतिप्रिय मास सावन (Sawan Maas) की शुरुआत हो गई है, जिसका समापन 22 अगस्त 2021 को होगा. मान्यता है कि इस महीने में और खासकर सावन सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि इस महीने व्रत रखने के साथ-साथ दान-पुण्य व शिव का पूजन करने से उनके 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन समान फल प्राप्त होता है. सावन सोमवार (Sawan Somvar) के व्रत को कुल की वृद्धि करने वाला, धन-धान्य और सुख-समृद्धि देने वाला माना गया है. सावन में शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, जल, पुष्प इत्यादि अर्पित करते शिव जी का पूजन करना उत्तम फलदायी माना जाता है.
महादेव के अतिप्रिय मास में उनकी उपासना करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और संतान की सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. इसके साथ ही भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन मास की शुरुआत हो गई है ऐसे में आप तमाम शिवभक्तों को इन एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो विशेज, वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी सावन कह सकते हैं.
1- हैप्पी सावन 2021
2- हैप्पी सावन 2021
3- हैप्पी सावन 2021
4- हैप्पी सावन 2021
5- हैप्पी सावन 2021
सावन में शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, जल, पुष्प इत्यादि अर्पित करते शिव जी का पूजन करना उत्तम फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए जो भी भक्त इस महीने पूरी आस्था और विश्वास के साथ महादेव की भक्ति करता है, उसी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और उनकी मुरादों की झोली भरते हैं.