Happy Narada Jayanti 2020 Wishes: नारद जयंती के शुभ अवसर पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नारद जयंती का पर्व 8 मई को मनाया जा रहा है, ऐसे में आप अपने घरों में रहते हुए सोशल मीडिया के जरिए इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके साथ ही इस पर्व को परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Narada Jayanti 2020 Wishes In Hindi: महर्षि नारद मुनि (Maharishi Narad) को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का परम भक्त माना जाता है, जो श्रीहरि के भक्तों की पुकार को उन तक पहुंचाते हैं. नारद मुनि को सृष्टि का पहला पत्रकार भी माना जाता है, क्योंकि वे सूचनाओं को फैलाने के लिए पूरे ब्रह्मांड का भ्रमण किया करते थे. नारद मुनि ब्रम्हांड में घट रही सभी घटनाओं की जानकारी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते थे. भगवान विष्णु के परम भक्त और सृष्टि के पहले पत्रकार महर्षि नारद जी की जयंती (Narada Jayanti) इस साल 8 मई को मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, उनका जन्म ब्रह्मा जी की गोद से हुआ था, उन्होंने ब्रह्माजी का मानस पुत्र बनने के लिए कड़ी तपस्या की थी. ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार नारद जी ने कभी विवाह नहीं किया था.

देवर्षि नारद को श्रुति-स्मृति, इतिहास, पुराण, व्याकरण, वेदांग, संगीत, खगोल-भूगोल, ज्योतिष और योग जैसे कई शास्‍त्रों का प्रकांड विद्वान माना जाता है. इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नारद जयंती का पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में आप अपने घरों में रहते हुए सोशल मीडिया के जरिए इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ईश्वर के दूत हैं देवर्षि नारद,

उनको हम सभी करते हैं नमन.

नारद जयंती की शुभकामनाएं

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- देवर्षि नारद मुनि की,

आप पर कृपा बनी रहे,

नारायण-नारायण का जाप,

आपके मन में सदा चलता रहे.

नारद जयंती की शुभकामनाएं

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- सृष्टि के पहले पत्रकार,

देवर्षि नारद जी की जयंती पर,

आप सभी को हार्दिक बधाई.

नारद जयंती की शुभकामनाएं

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

4- सही शब्द प्रभावी हो सकता है,

पर कभी भी कोई शब्द,

इतना प्रभावी नहीं हुआ है,

जितना कि सही समय पर

दिया गया एक विराम.

नारद जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Buddha Purnima 2020 Messages: बुद्ध पूर्णिमा की दोस्तों-रिश्तेदारों को दें बधाई, भेजें ये प्यारे हिंदी GIF Images, Facebook Greetings, WhatsApp Status, SMS, Quotes और वॉलपेपर्स

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- संसार में सबसे महत्त्वपूर्ण है,

वो सुनना, जो नहीं कहा जा रहा.

नारद जयंती की शुभकामनाएं

नारद जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

नारद जयंती के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए, फिर साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर नारद मुनि की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. पूजन के दौरान उन्हें चंदन, तुलसी के पत्ते, कुमकुम, फूल और मिठाई अर्पित करना चाहिए. शाम को पूजन करने के बाद भगवान विष्णु की आरती करनी चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से भक्तों को नारद मुनि के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Narada Jayanti Happy Narada Jayanti 2020 Happy Narada Jayanti Greetings Happy Narada Jayanti Images Happy Narada Jayanti Messages Happy Narada Jayanti Wishes Maharishi Narad Muni Narada Jayanti Narada Jayanti 2020 Narada Jayanti 2020 Greetings Narada Jayanti 2020 Images Narada Jayanti 2020 Messages Narada Jayanti 2020 Wishes Narada Jayanti Greetings Narada Jayanti Images Narada Jayanti Messages Narada Jayanti Wishes नारद जयंती नारद जयंती 2020 नारद जयंती 2020 इमेज नारद जयंती 2020 एसएमएस नारद जयंती 2020 ग्रीटिंग्स नारद जयंती 2020 मैसेज नारद जयंती 2020 विशेज नारद जयंती 2020 वॉलपेपर्स नारद जयंती इमेज नारद जयंती एसएमएस नारद जयंती की बधाई नारद जयंती की शुभकामनाएं नारद जयंती कोट्स नारद जयंती ग्रीटिंग्स नारद जयंती मैसेज नारद जयंती विशेज नारद जयंती वॉलपेपर्स नारद जयंती शुभकामना संदेश नारद मुनि महर्षि नारद हैप्पी नारद जयंती हैप्पी नारद जयंती 2020 हैप्पी नारद जयंती इमेज हैप्पी नारद जयंती एसएमएस हैप्पी नारद जयंती कोट्स हैप्पी नारद जयंती मैसेज हैप्पी नारद जयंती विशेज हैप्पी नारद जयंती वॉलपेपर्स

\