Happy Nag Panchami 2020 Wishes: दोस्तों-रिश्तेदारों को नाग पंचमी की दें बधाई, भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS और वॉलपेपर्स

इस साल कोरोना संकट के बीच नाग पंचनी का त्योहार मनाया जा रहा है ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को नाग पंचमी की बधाई दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं नाग पंचमी के खास वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्राटिंग्स, फोटो विशेज, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स और शायरी.

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Nag Panchami 2020 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में नाग पंचमी (Nag Panchami) के पर्व का खास महत्व बताया जाता है. हर साल सावन मास (Sawan Maas) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार (Nag Panchami Celebration) मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी का यह पावन पर्व 25 जुलाई 2020 को मनाया जा रहा है. सावन माह में जहां पूरे महीने भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना की जाती है तो वहीं नाग पंचमी के दिन नाग देवता (Nag Devta) यानी सांपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. नाग देवता को दूध अर्पित किया जाता है. इस दिन नाग देवता का पूजन कर महिलाएं अपने भाईयों व परिवार की सलामती की दुआ करती हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों और परंपरा के अनुसार इस पर्व को मनाते हैं.

इस साल कोरोना संकट के बीच नाग पंचनी का त्योहार मनाया जा रहा है ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को नाग पंचमी की बधाई दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं नाग पंचमी के खास वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्राटिंग्स, फोटो विशेज, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स और शायरी. इन शुभकामना संदेशों को भेजकर आप अपनों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- गले में शिव शंभू के विराजे नाग,

अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को,

ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,

इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

हैप्पी नाग पंचमी

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

2- ॐ नमः शिवाय,

शब्द में सारा जग समाए,

हर इच्छा पूरी कर जाएं,

भोलेबाबा वो कहलाएं.

हैप्पी नाग पंचमी

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हर-हर हो महादेव शिव का,

हर पल नाम तुम्हारा जपे,

नाग-पंचमी का आया त्योहार,

भोलेबाबा करें आपका बेड़ा पार.

हैप्पी नाग पंचमी यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2020: नाग पंचमी 2020 कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सावन के महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व का महत्व

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

4- नाग पंचमी पर आपको मिले,

नाग देवता का आशीर्वाद,

आप सभी के जीवन में आए,

सुख-समृद्धि व खुशियों की बहार.

हैप्पी नाग पंचमी

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

5- आई है सावन के महीने में,

नाग-पंचमी की पावन बेला,

आओ सब मिलकर इसे मनाएं,

और साथ में जाएं देखने मेला,

हैप्पी नाग पंचमी

नाग पंचमी 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में पौराणिक काल से नाग देवता के पूजा की परंपरा चली आ रही है और आज भी इसका पालन किया जाता है. खासकर नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन नागों को दूध से स्नान कराने और उन्हें मीठा-मीठा दूध पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही नाग देवता की कृपा से घर-परिवार में सुख-शांति और खुशहाली आती है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Nag Panchami Happy Nag Panchami 2020 Happy Nag Panchami GIFs Happy Nag Panchami Greetings Happy Nag Panchami Images Happy Nag Panchami Messages Happy Nag Panchami Quotes Happy Nag Panchami SMS Happy Nag Panchami Wallpapers Happy Nag Panchami Wishes Nag Panchami Nag Panchami 2020 Nag Panchami GIFs Nag Panchami Greetings Nag Panchami Images Nag Panchami Messages Nag Panchami Quotes Nag Panchami SMS Nag Panchami Wallpapers Nag Panchami Wishes Naga Panchami Naga Panchami 2020 नाग पंचमी नाग पंचमी 2020 नाग पंचमी इमेज नाग पंचमी एसएमएस नाग पंचमी की शुभकामनाएं नाग पंचमी की हार्दिक बधाई नाग पंचमी कोट्स नाग पंचमी ग्रीटिंग्स नाग पंचमी मैसेज नाग पंचमी विशेज नाग पंचमी वॉलपेपर्स शुभ नाग पंचमी हैप्पी नाग पंचमी हैप्पी नाग पंचमी 2020 हैप्पी नाग पंचमी इमेज हैप्पी नाग पंचमी एसएमएस हैप्पी नाग पंचमी कोट्स हैप्पी नाग पंचमी ग्रीटिंग्स हैप्पी नाग पंचमी मैसेज हैप्पी नाग पंचमी विशेज हैप्पी नाग पंचमी वॉलपेपर्स

\