Happy International Men's Day 2019 Wishes: इंटरनेशनल मेन्स डे पर ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers, Images, Quotes, और Photo SMS भेजकर दें शुभकामनाएं

इंटरनेशनल मेन्स डे दुनिया भर के तमाम पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है, इसलिए इस दिन को सभी पुरुष सेलिब्रेट करते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, वॉलपेपर्स, कोट्स, एसएमएस और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे विश कर सकते हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

International Men's Day 2019 Wishes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तरह अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) भी होता है, जिसे हर साल 19 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिवस पुरुषों (Men) को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद एवं टोबेगो से हुई थी. इस दिवस की शुरुआत का सारा श्रेय डॉ. जीरोम तिलकसिंह को जाता है. उनके इस प्रयास के बाद से हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाने लगा, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) ने भी मान्यता दी है. इस दिवस को दुनिया भर के करीब 60 देशों में मनाया जाता है.

इंटरनेशनल मेन्स डे दुनिया भर के तमाम पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है, इसलिए इस दिन को सभी पुरुष सेलिब्रेट करते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, वॉलपेपर्स, कोट्स, एसएमएस और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे विश (Happy International Men's Day Wishes) कर सकते हैं.

1- आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है,

और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,

जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं,

एक हैं मेरे पापा और दूसरा है मेरा प्यारा भाई.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019 Gift Ideas: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर अपने पुरुष दोस्तों या प्रियजनों को दें ये खास उपहार, यहां है बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

2- एक अच्छा पुरुष वो होता है जो,

अपनी गलतियों को स्वीकार करे,

माफ करना और प्यार करना सीखे,

जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

3- एक पुरुष के लिए सबसे बड़ा उपहार है,

उसकी बाहों में सबसे सुंदर महिला का होना,

जिसका दिल सिर्फ उसके लिए धड़कता है,

और जो पूरी तरह से उसके लिए वफादार है.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

4- जब एक लड़की नीचे गिरती है तो,

उसकी मदद के लिए हर कोई आता है,

लेकिन जब एक लड़का नीचे गिरता है तो,

मदद करने के बजाय सब उस पर हंसते हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान ने पुरुषों की रचना की,

ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,

जो प्यार और सम्मान पर आधारित है,

तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019: जानें 19 नवंबर को क्यों मनाया जाता है पुरुष दिवस और क्यों है ये जरुरी

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार साल 2007 में सेलिब्रेट किया गया था. इस दिवस को पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़नेवाली संस्था 'सेव इंडियन फैमिली' ने पहली बार मनाया था. इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें पुरुष बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा इस दिन पुरुषों को उपहार दिए जाते हैं और मैसेजेस भेजकर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी जाती हैं.

Share Now

\