हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
Happy Holi 2022 Bhabhi Ji Messages in Hindi: होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं... जी हां, होली (Holi) एक ऐसा त्योहार है जब हर कोई दिल से अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर रंगों के इस पर्व (Festival of Colors) को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. रंगों और उमंगों के त्योहार होली के दिन घर-परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त आपस में मिलकर होली का जश्न मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करके, होली के गानों पर जमकर थिरकते हैं. घर-परिवार वालों की होली के बीच सबसे स्पेशल होती है देवर और भाभी की होली और हो भी क्यों न आखिर देवर-भाभी (Devar-Bhabhi) का रिश्ता जो बेहद खास होता है. मस्ती-मजाक और प्यार भरे इस रिश्ते में जब तक देवर-भाभी एक-दूसरे को रंग न लगा लें, तब तक होली का आनंद अधूरा ही रहता है.
होली पर लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान तो कहते ही हैं, लेकिन अगर भाभी को होली पर विश नहीं किया तो फिर क्या किया? आप अपनी भाभी को होली पर स्पेशल फील कराने और उन्हें होली की प्यार भरी शुभकामनाएं देने के लिए इन शरारती हिंदी मैजेसेज, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटोज को उनके साथ शेयर करके इस पर्व को सही मायनों में यादगार बना सकते हैं.
1- भैया के हाथों से अपने गालों पर,
प्यार का रंग लगाएं,
मेरी तरफ से भाभी को,
होली की हार्दिक बधाई.
त्योहार
Anita Ram|
Mar 18, 2022 08:01 AM IST
हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
Happy Holi 2022 Bhabhi Ji Messages in Hindi: होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं... जी हां, होली (Holi) एक ऐसा त्योहार है जब हर कोई दिल से अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर रंगों के इस पर्व (Festival of Colors) को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. रंगों और उमंगों के त्योहार होली के दिन घर-परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त आपस में मिलकर होली का जश्न मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करके, होली के गानों पर जमकर थिरकते हैं. घर-परिवार वालों की होली के बीच सबसे स्पेशल होती है देवर और भाभी की होली और हो भी क्यों न आखिर देवर-भाभी (Devar-Bhabhi) का रिश्ता जो बेहद खास होता है. मस्ती-मजाक और प्यार भरे इस रिश्ते में जब तक देवर-भाभी एक-दूसरे को रंग न लगा लें, तब तक होली का आनंद अधूरा ही रहता है.
होली पर लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान तो कहते ही हैं, लेकिन अगर भाभी को होली पर विश नहीं किया तो फिर क्या किया? आप अपनी भाभी को होली पर स्पेशल फील कराने और उन्हें होली की प्यार भरी शुभकामनाएं देने के लिए इन शरारती हिंदी मैजेसेज, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटोज को उनके साथ शेयर करके इस पर्व को सही मायनों में यादगार बना सकते हैं.
1- भैया के हाथों से अपने गालों पर,
प्यार का रंग लगाएं,
मेरी तरफ से भाभी को,
होली की हार्दिक बधाई.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें: Happy Holi 2022 Wishes For Bhabhi Ji: अपनी प्यारी भाभी संग खेलें होली, उनके साथ शेयर करें ये कलरफुल WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings
2- मेरी भाभी, घर की रानी हैं,
वो करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ तो चिढ़ जाएंगी,
शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
3- हमेशा प्यार, मोहब्बत हो जीवन में,
शहद की भांति मीठी रहे आपकी बोली,
दुआ करता हूं भगवान से,
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी झोली.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
4- सदा हंसती मुस्कुराती रहो आप,
कभी कम न हो खुशियों की बौछार,
रंग-गुलाल की फुहारों के साथ,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं
</div>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=)
Happy Holi 2022 Wishes For Bhabhi Ji: अपनी प्यारी भाभी संग खेलें होली, उनके साथ शेयर करें ये कलरफुल WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings
2- मेरी भाभी, घर की रानी हैं,
वो करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ तो चिढ़ जाएंगी,
शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
3- हमेशा प्यार, मोहब्बत हो जीवन में,
शहद की भांति मीठी रहे आपकी बोली,
दुआ करता हूं भगवान से,
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी झोली.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
4- सदा हंसती मुस्कुराती रहो आप,
कभी कम न हो खुशियों की बौछार,
रंग-गुलाल की फुहारों के साथ,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें: Happy Holi Bhabhi Ji 2022 Wishes: भाभी जी से शरारती अंदाज में कहें हैप्पी होली, शेयर करें ये WhatsApp Messages, Shayari, GIF Greetings और HD Images
5- आप हो मेरी प्यारी भाभी,
आप पर हक है मेरा,
देखना कर दूंगा मैं गुलाबी,
आपका ये प्यारा चेहरा.
भाभी जी को होली की शुभकामनाएं

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)
होली के त्योहार को वैसे तो हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, जिसे धुलंडी भी कहा जाता है. इससे ठीक एक दिन पहले फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.