Happy Engineer's Day 2020 Wishes & Images: इंजीनियर्स डे पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, Messages और SMS को भेजकर करें विश
देशभर में आज (15 सितंबर) इंजीनियर्स डे (Engineer's Day) मनाया जाता है. सर एम विश्वेश्वरैया के जयंती के अवसर पर इंजीनियर्स डे (Engineers Day) यानी अभियंता दिवस मनाया जाता है. यह दिन बेहद खास है, क्योकि इंजीनियर्स को उनके परिश्रम और दृढ़ संकल्प द्वारा किए गए योगदान के प्रति सम्मान दिया जाता है.
Engineer's Day 2020 Wishes: देशभर में आज (15 सितंबर) इंजीनियर्स डे (Engineer's Day) मनाया जाता है. सर एम विश्वेश्वरैया के जयंती के अवसर पर इंजीनियर्स डे (Engineers Day) यानी अभियंता दिवस मनाया जाता है. यह दिन बेहद खास है, क्योकि इंजीनियर्स को उनके परिश्रम और दृढ़ संकल्प द्वारा किए गए योगदान के प्रति सम्मान दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इंजीनियरों को परिश्रम और दृढ़ संकल्प का पर्याय मानते हैं. एक बार पीएम मोदी ने कहा था कि बिना इंजीनियरों के मानव प्रगति अधूरी होगी.
15 सितंबर 1861 को मैसूर के कोलार जिले के चिक्काबल्लापुर तालुक में जन्में सर विश्वेश्वरय्या को मशीनों से प्यार था. उन्होंने अपने अभियांत्रिकी गुणों का इस्तेमाल विकास की गाथा लिखने में किया. सर विश्वेश्वरय्या को कर्नाटक का भगीरथ भी कहते हैं. जब वह केवल 32 वर्ष के थे, उन्होंने सिंधु नदी से सुक्कुर कस्बे को पानी की पूर्ति भेजने का प्लान तैयार किया जो सभी इंजीनियरों को पसंद आया. 1955 में उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए उन्हें भारत रत्न से नवाज़ा गया. 1962 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.
इस खास मौके पर अपने इंजीनियर दोस्त, रिश्तेदार या अन्य करीबियों को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं देने के लिए इन शानदार WhatsApp Stickers, Faceboook Greetings, GIF, SMS और Wallpapers (Engineer's Day 2019 Wishes In Hindi) भेजें.
1-
6-
7-
इंजीनियर दिवस को शुभकामनाएं और संदेश भेजकर मनाने के साथ ही इंजीनियरों के बारे में जागरूकता बढ़ाएं. आज के दिन उनके द्वारा हर दिन किए गए काम की सराहना करियें. एक इंजीनियर का शुक्रिया अदा करें और उन्हें बताएं कि उनकी मेहनत को कितना सराहा जाता है. जिनके परिवार का कोई सदस्य इंजीनियर हैं, वह कुछ नया करने के लिए सरप्राइज प्लान कर सकता हैं.