Happy Dhanteras 2019 Wishes: धनतेरस है दिवाली उत्सव का पहला पर्व, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS, Wallpapers और दें हर किसी को शुभकामनाएं

धनतेरस के इस पावन अवसर पर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Dhanteras 2019 Wishes In Hindi: पांच दिनों के दिवाली उत्सव (Diwali Festival)  की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से हो जाती है. इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस के त्योहार को कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi) को मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवताओें और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ही भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantari)  का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस पर धन की देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi), धन के देवता कुबेर (Bhagwan Kuber), भगवान धन्वंतरि और मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) की पूजा की जाती है. इसके साथ ही उनके निमत्त दीपदान किया जाता है.

धनतेरस के इस पावन अवसर पर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स (WhatsApp Stickers), फेसबुक ग्रीटिंग्स (Facebook Greetings), जीआईएफ इमेजेस (GIF Images), एसएमएस (SMS) और वॉलपेपर्स (Wallpapers) को भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- घनर-घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार,

भेंट में आए उपहार ही उपहार.

धनतेरस की हार्दिक बधाई यह भी पढें: Dhanteras 2019 Wishes And Messages: धनतेरस के खास मौके पर प्रियजनों को भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और दें शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- दीपक की रोशनी,

मिठाइयों की मिठास,

पटाखों की बौछार,

धन-धान्य की बरसात,

हर पल हर दिन आपके लिए लाए,

यह धनतेरस का त्योहार.

धनतेरस की हार्दिक बधाई

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह हो जाएगा नाम,

दिन-रात बढ़ता ही जाएगा आपका कारोबार,

घर-परिवार और समाज के आप बन जाएं सरताज,

यही करते हैं धनतेरस पर कामना हम आज.

धनतेरस की हार्दिक बधाई

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए खुशियां अपार,

मां लक्ष्मी पधारें आपके द्वार,

हमारी शुभकामना करें स्वीकार.

धनतेरस की हार्दिक बधाई

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- इस धनतेरस कुछ खास हो,

आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो,

आपके सिर पर हीरे-मोती का ताज हो,

मिट जाएं दूरियां, सब आपके पास हों.

धनतेरस की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Happy Dhanteras 2019 Wishes: धनतेरस के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके अलावा इस दिन विभिन्न धातुओं से बने बर्तनों को खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन चीजों की खरीददारी करने से धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है और जीवन में खुशहाली आती है.

Share Now

\