Happy Children's Day 2019 Wishes: बाल दिवस पर इन अनोखे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर दें बधाई

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता था और वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे. बच्चों के प्रति उनका प्रेम अपार था.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

Happy Children's Day 2019 Wishes: पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन के मौके पर भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस  (Bal Diwas) मनाते हैं. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. भारत के  प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता था और वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे. बच्चों के प्रति उनका प्रेम अपार था. उन्होंने हमेशा इस बात की वकालत की कि देश के बच्चे एक पूर्ण बचपन और उच्च शिक्षा के हकदार हैं. बच्चों के लिए चाचा नेहरू के असीम प्रेम के कारण 1964 में उनकी मृत्यु के बाद 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया. इस दिन को बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह की वर्षा करने के लिए मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों को प्यार और स्नेह देने के महत्व पर जोर दिया. इस दिन को मनाने का मकसद है बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है.

स्कूल और कॉलेज में बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेज में डिबेट और संगीत, डांस और निबंध कॉम्पिटीशन आयोजित किए जाते हैं. पहली बार बाल दिवस 1954 में मनाया गया था. सबसे पहले यह अक्टूबर के महीने में सार्वभौमिक रूप से मनाया जाता था. चाइल्ड राइट्स की घोषणा के बाद बाल दिवस 1959 के बाद, 20 नवंबर को मनाया जाने लगा. लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरु का बच्चों के प्रति असीम प्रेम और लगाव के कारण 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद उनके जन्मदिन को भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस बाल दिवस आप नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर बालदिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आज है चाचा नेहरु जी का जन्म दिन

सभी बच्चे एक साथ आएंगे

चाचा जी की याद में हम सभी

बच्चे पुरे समा को साथ महकाएंगे

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था

बारिश में कागज़ की नाव थी

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है.

ये आने वाले कल का भविष्य हैं.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

दिन बचपन के थे बहुत सुहाने

उदासी से न था नाता,

गुस्सा तो कभी ना आता था.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

चाचा का है आज जन्मदिन

सभी बच्चे आएंगे

चाचा जी को फूल गुलाब से

हम बच्चे महकाएंगे

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

पंडित जवाहरलाल नेहरु को गुलाब के फूल और बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था. उनका कहथा था कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे. हम उनका किस तरह पालन पोषण करते हैं, इससे देश का भविष्य निर्धारित होगा. पंडित जवाहरलाल नेहरु कश्मीर के मूल निवासी थे.

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए बाल दिवस के मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.

Share Now

\