Gatari Amavasya 2025 Marathi Wishes: सावन का पावन महीना (Sawan Month) भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि वो इस महीने भगवान शिव की उपासना करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकें. उत्तर भारत में इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हुई है, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलावा कई दक्षिण भारतीय राज्यों में 25 जुलाई 2025 से श्रावण मास (Shravan Month) की शुरुआत हो रही है. श्रावण मास की शुरुआत होने से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या मनाई जाती है, जिसे महाराष्ट्रीयन परिवारों द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्रीयन घरों में कई प्रकार के लजीज मांसाहारी भोजन बनाए जाते हैं और लोग परिवार के साथ इन व्यंजनों व शराब का सेवन करके इसका जश्न मनाते हैं.
गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्रीयन घरों में मटन, मछली, चिकन जैसे मांसाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं, इसके साथ ही शराब का सेवन किया जाता है. इसके बाद अगले दिन से हर कोई भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो जाता है. इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों संग इन मराठी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर करके उनसे गटारी अमावस्येच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.





गौरतलब है कि उत्तर भारत में सावन मास की शुरुआत होने के करीब 15 दिन बाद महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), गोवा (Goa), कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्यों में श्रावण महीने की शुरुआत होती है. महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या के दिन लोग जमकर नॉनवेज और शराब का सेवन करते हैं, फिर अगले दिन से पूरे सावन इन चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं. इसके साथ ही पूरे महीने लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाते हैं.













QuickLY